ताकि हो सहूलियत! किसान आंदोलन के बीच दिल्ली पुलिस ने किया यह काम
Delhi Police : किसान आंदोलन के लिए लगाए गए बेरिकेड्स को पुलिस ने सिंघू और टीकरी सीमा पर यात्रियों की आवाजाही के लिए अस्थायी तौर पर हटाया है. इससे पैदल यात्रियों को सुविधाएं होंगी.
Farmers Protest: किसानों के दिल्ली चलो मार्च को रोकने के बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार (25 फरवरी, 2024) को सिंघू और टीकरी सीमाओं पर अवरोधकों के एक हिस्से को हटाकर यात्रियों के लिए एक मार्ग की व्यवस्था की. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “हम यात्रियों के लिए पॉइंट-ए से पॉइंट-बी तक बैरियर का एक हिस्सा हटा रहे हैं. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती से 24 घंटे कड़ी निगरानी सुनिश्चित होगी. पुलिस बल की तैनाती जस की तस रहेगी. फिलहाल वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी.”
पुलिस ने रविवार को उन यात्रियों के लिए दो विशाल सीमेंट अवरोधक हटा दिए थे, जो सिंघू और टीकरी सीमाओं पर एक छोटे मार्ग का उपयोग करके दिल्ली की ओर आते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश नामक एक यात्री ने कहा कि वह काम के लिए कुंडली जाता है, लेकिन बाधाओं के कारण उसे हर दिन एक किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है.
लोगों ने पुलिस की पहल को सराहा
यात्री सुरेश ने कहा, “यात्रियों के लिए एक संकरा रास्ता है, जहां से केवल एक ही व्यक्ति जा सकता है. लेकिन अब हमें पता चला है कि पुलिस लोगों के लिए बैरियर हटा रही है. इससे निश्चित रूप से समस्या कम हो जाएगी.” दिल्ली पुलिस ने शहर के टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने मॉक ड्रील भी किया है.
सीमा पर सतर्क है पुलिस
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि तीनों सीमाओं पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने और कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दिल्ली आने वाले और दिल्ली से अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्री समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हमने पहले से ही मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था की है, लेकिन जो लोग पैदल आवाजाही कर रहे हैं, उनके लिए हमने एक मार्ग की व्यवस्था की है. इस मार्ग से लोग आसानी से सड़क पार कर सकेंगे.”
ये भी पढ़ें:बंदूक की नोंक पर जब फैन ने की थी गाने की फरमाइश, भरी महफिल में घबरा गए थे पंकज उधास