Farmers Protest Latest News: आंदोलनकारी किसानों को मनाने के लिए तीन केंद्रीय मंत्रियों (पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय) ने गुरुवार रात (15 फरवरी) किसानों के प्रतिनिधियों संग कई घंटे तक बैठक की. हालांकि इस मीटिंग से पहले इन तीनों मंत्रियों ने चंडीगढ़ के एक होटल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बंद कमरे में भी बैठक की. इस बैठक से निकलने के बाद भगवंत मान और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा बैठक स्थल महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एमजीएसआईपीए) पहुंचे और किसानों को ऑफर दिया. केंद्रीय मंत्रियों के मौके पर पहुंचने से पहले मान और चीमा दोनों आधे घंटे तक किसानों के साथ मौजूद रहे.


किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "आज किसान यूनियन और केंद्र सरकार के बीच लंबी बातचीत हुई. हर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई, सकारात्मक चर्चा हुई है. अगली बैठक रविवार को है. कई विषयों पर सहमति बनी है."


सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार के पास किसानों के लिए एक प्रस्ताव है, जिस पर सहमति होने पर किसानों का आंदोलन खत्म हो सकता है. प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच यह तीसरे दौर की बातचीत थी. हालांकि अभी तक किसी भई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला है. इससे पहले किसान और तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने 8 और 12 फरवरी को भी बैठक की थी.


अर्धसैनिक बलों पर लगाया आरोप


वहीं, केंद्रीय मंत्रियों संग बैठक करने पहुंचे किसान नेता अपने साथ पुलिस की ओर से दागे गए स्मोक सेल एयरबर्स्ट और स्मोक सेल ग्राउंड बर्स्ट के सबूत ले गए. उन्होंने कहा कि, वे प्रदर्शनकारी किसानों पर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से किए जा रहे हमलों के सबूत लेकर आए हैं. अर्धसैनिक बल के जवान हम पर आंसू गैस के गोलों का नहीं, बल्कि स्मोक सेल एयरबर्स्ट और स्मोक सेल ग्राउंड बर्स्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनसे न केवल गैस निकलती हैं, बल्कि चोट भी लगती है.''


पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर जमे हुए हैं किसान


भारती किसान यूनियन (एकता-सिद्धूपुर) के नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की ओर से संचालित संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन का आह्वान किया था. इस आंदोलन के तहत किसानों का दिल्ली कूच मंगलवार को शुरू हुआ. किसानों को पुलिस ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोक रखा है. यहां दोनों के बीच लगातार टकराव जारी है.


ये भी पढ़ें


TBMAUJ Box Office Collection Day 7: वैलेंटाइन डे के बाद फिर घटी शाहिद-कृति की फिल्म की कमाई, 7वें दिन हुआ बस इतना कलेक्शन