Farmers Protest Live Updates: किसानों का ट्रैक्टर मार्च जारी, राकेश टिकैट बोले- मई 2024 तक हैं आंदोंलन के लिए तैयार
Farmers Protest Live: किसानों ने ठान रखा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वो प्रदर्शन करते रहेंगे. आज किसान प्रदर्शन का 43वां दिन हो गया है और भारी ठंड में भी हजारों किसानों का जमावड़ा दिल्ली बॉर्डर और पंजाब, हरियाणा के कुछ बॉर्डर्स पर लगा हुआ है. किसान आंदोलन की पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहें एबीपी न्यूज के साथ.
LIVE
Background
किसान आंदोलन का 42वां दिनः नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 43वां दिन हो गया है. तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सरकार के साथ किसानों का गतिरोध लगातार जारी है. ठंड और बारिश में अब भी दिल्ली से लगी सीमाओं पर हजारों किसान डटे हैं. आज सभी प्रदर्शन स्थलों से कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालने का कार्यक्रम था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे कल तक के लिए टाल दिया गया है.
सोमवार को हुई आठवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही
भीषण सर्दी, बारिश और जलभराव की स्थिति में भी किसान विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की अपनी मांग को लेकर दिल्ली से लगी सीमाओं पर डटे हैं. सरकार और किसान संगठनों के बीच सोमवार को हुई आठवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही थी. नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के तहत कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेसवे पर हजारों किसान रैली करेंगे.