Farmers Protest Live: एफआईआर में शामिल हुआ दीप सिद्धू और लक्का सदाना का नाम, किसान नेताओं से मांगा गया जवाब
Farmers Protest Tractor Rally Red Fort Live Updates: 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई. उधर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान आंदोलन में सक्रिय रहे योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हिंसा के खिलाफ अब तक 22 FIR दर्ज की जा चुकी है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE

Background
नई दिल्ली: Farmers Protest Tractor Rally Red Fort Live Updates: गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है. सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से शुरु हुई ट्रैक्टर रैलियों में शामिल ट्रैक्टरों का बॉर्डर पर पहुंचना शुरु हो गया है. आईटीओ पर भी किसान इकट्ठा हो गये थे जो अब खाली करा लिया गया है. लाल किले पर भी जमा हुए किसान हटा लिये गये है. वहीं मंगलवार शाम को संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान गणतंत्र दिवस परेड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है, और सभी प्रतिभागियों से तुरंत अपने धरना स्थलों पर वापस लौटने की अपील की है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की कि आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा और आगे के कदमों पर चर्चा के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. हिंसा के बाद मंगलवार शाम को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर लगभग 2 घंटे तक बैठक हुई. बैठक के दौरान आईबी निदेशक और गृह सचिव समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में हालात की समीक्षा के बाद अनेक संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के लिए कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को अभी भी हिंसा की आशंका है. दिल्ली और बॉर्डर इलाकों में सीआरपीएफ की 15 कंपनियां दिल्ली पुलिस के साथ तैनात की गई हैं.
पुलिस के जवानों को कुचलने की कोशिश
हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा कि किसानों ने रुट को फॉलो नहीं किया. अक्षरधाम पर किसानों को समझाया गया. उग्र किसानों ने दिल्ली पुलिस के जवानों को कुचलने की कोशिश की और जिन्होंने भी उपद्रव किया है उन पर हम एक्सशन लेंगे.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि ये डिसिप्लिन का टूटना है, संयुक्त किसान मोर्चा से कई बार बात हुई और बात होने के बाद रुट तय हुआ उनकी तरफ से अपील हुई और उसके बाद इस तरह की अफरा तफरी उन्ही के लोगों ने उनकी बात नहीं मानी. हम को इसको पीसफुल चाहते थे, जो भी लोग दिल्ली की तरफ चल पड़े है उनको वापस करने की कोशिश हो रही है.
योगेंद्र यादव ने बताया है कि रैली को कॉल ऑफ किया है. उसका भी असर होगा. लेकिन निश्चित रूप से ये बीच ऑफ डिसिप्लिन है. बीच ऑफ ट्रस्ट है, जो बात इतने डिटेल में हुई थी जो तय हुआ था उनके हिसाब से रुट दिए गए थे. उसका उल्लघंन हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, इन रास्तों से गुजरेगा किसानों का हजारों ट्रैक्टर
Republic Day 2021: जानिए 26 जनवरी को आखिर क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

