एक्सप्लोरर
Advertisement
Farmers Protest Live Updates: 11 दलों के बाद शिवसेना ने भी किया किसानों के 'भारत बंद' का समर्थन, 8 दिसंबर को देश में चक्का जाम
Farmers Protest: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी है. किसानों की सरकार के साथ 9 दिसंबर को अगली बैठक होगी. किसानों ने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का एलान किया है और चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे.
LIVE
Background
Farmers Protest: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 11वें दिन भी जारी है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ पिछली बातचीत बेनतीजा रही. किसान केंद्र सरकार की ओर से कमेटी बनाने पर राजी नहीं है. किसानों को कमिटी पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि जबतक कमेटी कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती और कुछ ठोस बात नहीं निकलती, उनका आंदोलन जारी रहेगा. सरकार ने ये भी प्रस्ताव दिया है कि कमिटी रोज़ाना बैठकर चर्चा करने को तैयार है ताकि जल्दी नतीजा निकल सके. उधर सिंघु बॉर्डर से किसानों ने कहा जब तक सरकार तीनों बिल वापस नहीं लेती तब तक ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा और अगर ऐसे ही चलता रहा तो आंदोलन और बड़ा होगा.
22:30 PM (IST) • 06 Dec 2020
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का अब सिवसेना भी समर्थन करेगी. शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, "देश के किसानों द्वारा पुकारे गए राष्ट्रव्यापी बंद को शिवसेना का समर्थन. किसान अन्नदाता हैं, इसलिए उनके प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी के नाते देश की जनता को भी किसानों के बंद में स्वेच्छा से हिस्सा लेना चाहिए. शिवसेना किसानों की मांगों और 8 दिसंबर के भारत बंद में उनके साथ है. जय हिंद." बता दें कि 11 राजनीतिक दल पहले ही समर्थन का एलान कर चुके हैं.
22:10 PM (IST) • 06 Dec 2020
मक्कल नीधि मय्यम ग्रुप के सदस्यों ने सिंधु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोन में हिस्सा लिया. मक्कल नीधि मय्यम के मुगंबिका रत्नम ने कहा, "हम हरियाणा और पंजाब के किसानों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हम यहां तमिलनाडु के किसानों का समर्थन देने के लिए आए हैं. नए किसान कानूनों को रद्द किया जाना चाहिए."
20:55 PM (IST) • 06 Dec 2020
किसान संगठनों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का देश के 11 राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है. इनमें शामिल प्रमुख दल हैं- कांग्रेस, आरजेडी, ममता बनर्जी की टीएमसी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, तेलंगाना की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति और एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी. राजस्थान से सांसद और आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने तो यहां तक कह दिया है कि वे 8 दिसंबर के बाद एनडीए के साथ रहने या ना रहने पर अपना फैसला लेंगे.
20:06 PM (IST) • 06 Dec 2020
लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शनकारी भारत विरोधी और किसानों के समर्थन में नारेबाज़ी कर रहे हैं. लंदन पुलिस ने भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चाकचौबंद व्यवस्था की है.
19:51 PM (IST) • 06 Dec 2020
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion