Farmers Protest Updates: कल होगी केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत, कृषि मंत्री ने जताई समाधान निकलने की उम्मीद
किसान आंदोलन का 34वां दिन: किसान संगठनों और सरकार के बीच कल बातचीत होने वाली है और इससे पहले कृषि कानूनों पर सरकार और कृषकों के बीच सुलह होने की उम्मीद बढ़ गई है. कल बातचीत को लेकर किसान संगठनों ने सरकार के सामने शर्तें रखी हैं लेकिन किसान नेता प्रेम सिंह का दावा है कि पहली बार सिर्फ संशोधन की जिद से सरकार हट रही है. किसान आंदोलन से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हजारों किसान कड़ाके की सर्दी के बावजूद अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. किसान एक महीने से अधिक समय पहले सिंघू बॉर्डर पहुंचे थे. प्रदर्शन कर रहे किसानों के संगठनों ने शनिवार को केंद्र सरकार के साथ बातचीत फिर शुरू करने का फैसला किया था और अगले चरण की बातचीत के लिए 29 दिसंबर की तारीख का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने यह भी निर्णय लिया था कि 30 दिसंबर को कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.
दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी है और सिंघू, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर सैकड़ों सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. इन्हीं सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है जिस वजह से पुलिस को गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
सिंघु बॉर्डर पहुंचे सीएम केजरीवाल, कहा- किसी भी केंद्रीय मंत्री को किसानों के साथ खुली बहस की चुनौती देता हूं
दिल्ली में सर्द हवाओं का प्रकोप, उत्तर भारत में घना कोहरा