Farmers Protest LIVE Updates: किसानों और सरकार के बीच कल होगी बातचीत, कृषि मंत्री ने दोपहर 3:00 बजे बुलाया
Delhi Chalo: दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान जमे हुए हैं. सीमा पर आज किसान आंदोलन का 5वां दिन है. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है. लेकिन किसानों का एक गुट सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ही डेरा डाले हुआ है और सरकार से बिना शर्त बातचीत की मांग कर रहा है.
LIVE
Background
FARMER'l S PROTEST:केंद्र द्वारा हाल में पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों का विशाल प्रदर्शन आज दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में इन दो राज्यों के किसान सहिl देश भर के किसान दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे. दरअसल कृषि कानूनों के प्रावधान के खिलाफ पंजाब के किसान संगठनों ने 26 व 27 नवंबर यानी आज और कल 'दिल्ली चलो' की घोषणा की है. इस बीच किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के लिए रवाना की गई राशन से लदीं 40 ट्रालियों को हरियाणा सरकार ने बार्डर पर रोक लिया है.
हरियाणा सीमा पर किसानों की संख्या ज्यादा होगी
पंजाब के किसान के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार ने पंजाब और दिल्ली से लगती राज्य की सीमा पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है. पंजाब के किसान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे हैं. किसान कई दिनों का राशन जैसे सब्जियां, वाटर टैंकर , लकड़ियां और साथ ही खाना बनाने वाले कई लोगों को लेकर साथ में आए हैं.