Farmers Protest Highlights: 'गन्ना खरीद मूल्य में 25 रुपये की वृद्धि', किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान
Farmers Protest Highlights:: हरियाणा के बॉर्डर पर जुटे प्रदर्शनकारी किसानों ने फिलहाल दो दिनों के लिए दिल्ली चलो मार्च टाल दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा दो दिन बाद आगे की रणनीति पर फैसला लेगा.
LIVE
Background
Farmers Protest Highlights: किसान आंदोलन 2.0 के बीच पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर फिलहाल किसान डटे हैं. दिल्ली चलो मार्च को दो दिनों के लिए टाल दिया गया है. इस बीच, यूपी के मेरठ में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होनी चाहिए. किसान दिल्ली पहुंचेंगे और आंदोलन लंबा चलेगा.
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से 5वें दौर की वार्ता के लिए मिले प्रस्ताव पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं, दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अन्नदाता गरीब हैं और उन्हें फसलों के दाम मिलने चाहिए. किसान जो मांग रहे हैं, उन्हें वह मिलना चाहिए. नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए पल-पल से जुड़े ताजा अपडेट्सः
किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला
किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने गन्ना खरीद मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. गन्ने के FRP में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. 315 से 340 रुपया क्विंटल हुआ.
Farmers Protest Live Updates: हरियाणा के 7 जिलों में फिर बढ़ा इंटरनेट बैन, 23 फरवरी तक लगी रोक
हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ा दी गई है. 23 फरवरी तक इंटरनेट बंद करने की तारीख बढ़ाई गई. अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट और बल्क मैसेजिंग पर पाबंदी लागू है.
Farmers Protest Live Updates: 'सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर किया हमला' किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किया दावा
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सरकार ने हमला किया. उन्होंने कहा कि हमारे लोग (प्रदर्शनकारी किसान) पूरी तरह से शांतिपूर्ण थे.
Farmers Protest Live Updates: किसान नेता डल्लेवाल बोले- 'सरकार के साथ बैठक पर नहीं हुआ कोई फैसला'
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा के 5वें दौर की बैठक के लिए मिले प्रस्ताव पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
Farmers Protest Live Updates: किसान नेता पंढेर बोले- दो दिन दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ऐलान किया है कि कल और परसों किसान दिल्ली कूच नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है. सभी नेताओं से बात कर के परसों शाम को सारी स्थिति स्पष्ट करेंगे. हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है.