Farmers Protest Day 3 Highlights: 8 घंटे से ज्यादा चली किसानों और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक, अगली मीटिंग रविवार को, भगवंत मान बोले- कई विषयों पर बनी सहमति
Farmers Protest Day 3: चंडीगढ़ में किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच गुरुवार को बैठक देर रात तक चली. बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कई विषयों पर सहमति बनी है.
LIVE
Background
Farmers Protest Day 3: पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली का रुख कर रहे हैं. 'दिल्ली मार्च' पर निकले इन किसानों के प्रदर्शन का गुरुवार (15 फरवरी 2024) को तीसरा दिन है. इससे पहले बुधवार को किसानों ने दिल्ली में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया. कई जगहों पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए. ये किसान सोमवार को सरकार के साथ बातचीत फेल होने के बाद मंगलवार से दिल्ली मार्च पर निकले हैं.
इसी बीच सरकार ने किसानों के साथ गुरुवार (15 फरवरी) को बैठक बुलाई. बैठक शाम 5 बजे रात करीब डेढ़ बजे तक चंडीगढ़ में चली. बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि अगली बैठक रविवार (18 फरवरी) को होगी.
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें किसानों से किए गए केंद्र के वादे न पूरे किए जाने की बात कही गई. पत्र के जरिए किसानों की 21 मांगें फिर से दोहराई गई हैं. एसकेएम ने कहा कि वे लोगों एकजुट होकर आंदोलन करते रहेंगे.
किसान किन मांगों को लेकर कर रहे दिल्ली कूच? जानिए:
- न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी
- स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराना
- किसानों व कृषि मजदूरों के लिए पेंशन
- कृषि ऋण माफ किया जाए
- पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लिया जाए
- यूपी के लखीमपुरी खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘‘न्याय’’
- भूमि अधिग्रहण कानून 2013 बहाल हो
- पिछले किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग.
अब रविवार को होगी अगली बैठक- भगवंत मान
किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "आज किसान यूनियन और केंद्र सरकार के बीच लंबी बातचीत हुई. हर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई, सकारात्मक चर्चा हुई है. सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. परीक्षाओं के दौरान इससे छात्रों को परेशानी हो रही है. अगली बैठक रविवार को है. कई विषयों पर सहमति बनी है. कानून व्यवस्था और पंजाब के लोगों की समस्याएं भी चिंता का विषय है. हमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए ईंधन या दूध या कोई भी चीज जो बाहर से आती है."
#WATCH | Chandigarh: After the meeting with the farmer unions concluded, Punjab CM Bhagwant Mann says, "Today, long discussions took place between the farmers union and the central government... Every topic was discussed in detail... There have been positive discussions...… pic.twitter.com/wIn8Qn7ELx
— ANI (@ANI) February 15, 2024
कुछ स्वार्थी तत्व एमएसपी को अधिकतम स्वार्थ कार्यक्रम मान रहे- नकवी
किसानों के विरोध पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''जब जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपना जनादेश दिया तो उन्होंने कृषि और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने को पहली प्राथमिकता दी. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय बनाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ स्वार्थी तत्व एमएसपी को अधिकतम स्वार्थ कार्यक्रम मान रहे हैं. वे कुछ किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जो लोग बैंगन और बर्गर में, प्याज और पिज्जा के बीच अंतर नहीं कर सकते, वे कुछ किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं."
#WATCH | On farmers' protest, former Union Minister and BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi says, "When the public gave its mandate to PM Narendra Modi, he gave first priority to make agriculture and farmers self-reliant. Ministry of Agriculture and Farmers Welfare was created...But… pic.twitter.com/WTb2NJ0YgO
— ANI (@ANI) February 15, 2024
जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढ़ेर रख रहे हैं किसानों का पक्ष
कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसान संघों की विभिन्न मांगों पर जारी बातचीत में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बैठक चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (मैगसिपा) में हो रही है. बैठक में किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढ़ेर शामिल हैं.
जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढ़ेर रख रहे हैं किसानों का पक्ष
कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसान संघों की विभिन्न मांगों पर जारी बातचीत में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बैठक चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (मैगसिपा) में हो रही है. बैठक में किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढ़ेर शामिल हैं।
प्रदर्शनकारी किसान को लेकर राहुल गांधी ने बीजपी को घेरा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान देश के लिए वैसे ही लड़ रहे हैं, जैसे सीमा पर सैनिक लड़ते हैं. उन्होंने कहा, "प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस छोड़ी जा रही है और उनपर छर्रों से प्रहार किया जा रहा है."