Farmers Protest Highlights: बॉर्डर पर किसानों से तनाव के बीच हरियाणा पुलिस ने किया बड़ा ऐलान, अब किसानों पर नहीं लगेगा NSA, वापस लिया पुराना फैसला
Farmers Protest: आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान साथियों की याद में किसान संगठनों ने आज (24 फरवरी) को कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है. दो दिन पहले ही युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हुई थी.
LIVE
![Farmers Protest Highlights: बॉर्डर पर किसानों से तनाव के बीच हरियाणा पुलिस ने किया बड़ा ऐलान, अब किसानों पर नहीं लगेगा NSA, वापस लिया पुराना फैसला Farmers Protest Highlights: बॉर्डर पर किसानों से तनाव के बीच हरियाणा पुलिस ने किया बड़ा ऐलान, अब किसानों पर नहीं लगेगा NSA, वापस लिया पुराना फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/1e22d8f8bb9232065d695db8fb902cd91708743846371858_original.jpg)
Background
Farmers Protest Highlights: एमएसपी समेत कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. एमएसपी पर कानून की गारंटी की मांग करते हुए किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के साथ चौथे दौर की बैठक के बाद मिले प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया था. वहीं, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष जारी है. इन सबके बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 फरवरी तक अपना दिल्ली चलो मार्च स्थगित करने का फैसला किया है.
किसान संगठन के नेता सरबन सिंह पंढेर ने खनौरी सीमा शुक्रवार (23 फरवरी) को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आगे की रणनीति पर 29 फरवरी को फैसला होगा. उन्होंने युवा किसान शुभकरण सिंह व अन्य किसानों की मौत मौत पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान साथियों की याद में हम शनिवार (24 फरवरी) को कैंडल मार्च निकालेंगे. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर किसानों ने 13 फरवरी से आंदोलन शुरू किया था.
सिंघू और टीकरी सीमा खोलने की तैयारी शुरू
किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघू और टीकरी सीमा मार्गों को करीब दो सप्ताह तक बंद रखने के बाद प्रशासन ने शनिवार को उन्हें आंशिक रूप से खोलने की प्रक्रिया शुरू की. सिंघू और टीकरी सीमा मार्गों के खुलने से दिल्ली से हरियाणा जाने वाले वालों को बहुत राहत मिलेगी.
'गन्ने का एमएसपी बढ़ने से किसानों को होगा फायदा', अर्जुन मुंडा
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "हमने कभी भी बातचीत के रास्ते बंद नहीं किए हैं. किसानों के साथ हमारे बातचीत के सभी रास्ते खुले हुए हैं. गन्ने का एमएसपी बढ़ने से सभी गन्ना किसानों को फायदा पहुंचने वाला है. गन्ने के मूल्य में वृद्धि करने से स्वाभाविक रूप से किसानों को फायदा होगा और समय-समय पर जो भी ऐसे विषय आते हैं, सरकार उसे स्वयं संज्ञान में लेकर उसका समाधान करती है."
इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगी तो MSP की गारंटी वाला कानून बनाएगी- जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "हम पश्चिमी यूपी में हैं और किसानों के मुद्दे यहां एक विशेष स्थान रखता है. हमारी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की पहली गारंटी की घोषणा की. जब हमारा गठबंधन (इंडिया गठबंधन) सत्ता में आएगा तो हम एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून बनाएंगे. एमएसपी मोदी सेलिंग प्राइस नहीं है, यह न्यूनतम समर्थन मूल्य है."
Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "We are in western UP and farmers' issues hold a special place here. Our party president Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi announced the first guarantee of the Congress party - when our alliance (INDIA)… pic.twitter.com/IZBMigs7qI
— ANI (@ANI) February 24, 2024
पंजाब के मुख्य सचिव घायल किसान को सौंपने के लिए हरियाणा सरकार को पत्र लिखा
पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने शनिवार को अपने हरियाणा समकक्ष को पत्र लिखकर मांग की है कि एक किसान जो दिल्ली चलो मार्च के दौरान झड़प में घायल हो गया था और पीजीआई रोहतक में उसका इलाज चल रहा है, उसे पंजाब के अधिकारियों को सौंप दिया जाए.
हरियाणा के इन जिलों में बढ़ाई गई मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी
हरियाणा सरकार ने किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए राज्य के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस (संदेश) भेजने पर लगी रोक को शनिवार (24 फरवरी) रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए बढ़ा दी है. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है. अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 11 फरवरी को मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)