(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farmers Protest Highlights: '26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च,' किसान बोले- 14 मार्च को सारे देश की महापंचायत रामलीला मैदान में होगी
Farmers Protest Latest Updates Highlights: पंजाब-हरियाणा सीमा के खनौरी बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लेकर देश के लोकतंत्र पर सवाल उठाया है.
LIVE
Background
Farmers Protest Highlights: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन का गुरुवार (22 फरवरी) को 10वां दिन है. प्रदर्शन के 9वें दिन बेहद दुखद घटना हुई, जब किसानों और सुरक्षाबलों की झड़प में एक किसान की मौत हो गई. मरने वाला किसान महज 21 साल का था. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के प्रति हमदर्दी जताई है. उन्होंने सत्यपाल मलिक के यहां हुई सीबीआई की छापेमारी पर भी सवाल उठाए हैं.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो- ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो- ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रिज़ कर दो- ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? धारा 144, इंटरनेट बैन, नुकीली तारें, आंसू गैस के गोले - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मीडिया हो या सोशल मीडिया, सच की हर आवाज को दबा देना - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मोदी जी, जनता जानती है कि आपने लोकतंत्र की हत्या की है और जनता जवाब देगी'
वहीं, खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को सुरक्षाकर्मियों संग झड़प में एक किसान की मौत हुई है. किसान की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बालोके गांव के निवासी शुभकरण सिंह (21) के रूप में हुई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि किसान की मौत की जिम्मेदार केंद्र सरकार है. उसका कहना है कि सरकार संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हुए समझौते को लागू करने में फेल रही है, जिसकी वजह से विरोध प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है. झड़प के बाद 'दिल्ली चलो' मार्च को दो दिनों तक स्थगित कर दिया गया.
किसानों की क्या मांग है?
- किसानों की सबसे प्रमुख मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मूल्य है. किसानों का कहना है कि उन्हें एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए
- किसानों ने कहा है कि लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों को न्याय दिलाया जाए. उनके लिए मुआवजे की मांग भी की गई है.
- प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा है कि जब पहला किसान आंदोलन हुआ, तो उस समय जिन लोगों पर केस दर्ज किए गए, उन्हें वापस लिया जाए.
- किसानों ने कहा है कि अन्नदाताओं के लिए पेंशन की सुविधा भी की जाए.
क्यों नहीं बन रही किसानों संग बात?
सरकार और किसानों के बीच चार दौर की वार्ता हो चुकी है. इसमें अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. किसानों और सरकार के बीच टकराव की प्रमुख वजह एमएसपी है. किसानों की मांग है कि 23 फसलों पर एमएसपी की दी जाए, जबकि सरकार दो से चार फसलों पर एमएसपी के लिए तैयार है. पेंशन जैसे मुद्दों पर भी बात नहीं बनी है.
वहीं, किसानों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प को ध्यान में रखते हुए शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हरियाणा पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर लाठियों के जरिए हमला किया गया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर सख्ती भी बढ़ा दी है.
Farmer Protest Updates: हमारे ऊपर गोलियां चलाई जा रही- सरवन सिंह पंढेर
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "भारत सरकार एमएसपी का एजेंडा पर बात करें. हमारे ऊपर गोलियां चलाई जा रही है. राजपुरा बॉर्डर पर 166 लोग घायल हुए हैं. हमारा किसान शांतिपूर्वक चल रहा है. जब तक सरकार मांग नहीं मांगती तब तक हमारा मोर्चा जारी रहेगा. किसानों पर से केस वापस लिए जाएं. सरकार हमारे खिलाफ जुल्म कर रही है."
Farmer Protest Updates: कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए- सरवन सिंह पंढेर
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी आकर बयान दें कि हम एमएसपी गांरटी कानून बनाएं. कांग्रेस की ओर से अभी बयान नहीं आया है. कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. सारे विपक्ष को इस पर अपना स्टैंड बताना चाहिए. सरकार को बताना चाहिए की गतिरोध कहां है. सरकार कानून बनाने के एजेंडे पर बात करें."
Farmer Protest Updates: 26 दिल्ली जाने वाले हाईवे पर ट्रैक्टर जाएंगे- राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने कहा, ''26 फरवरी को हम ट्रैक्टर लेकर हाईवे पर जाएंगे, जो रास्ता दिल्ली जाता है, हम स्टेट हाईवे और सेंट्रल हाईवे में घुसेंगे. ये एक दिन का कार्यक्रम होगा और फिर हम लौट आएंगे. इसके बाद पूरे भारत में हमारी बैठकें चलती रहेंगी. 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक दिन के लिए कार्यक्रम होगा. उस कार्यक्रम में लोग बिना ट्रैक्टर के जाएंगे."
Farmer Protest Updates: हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर हम पर फायरिंग की- बलबीर सिंह राजेवाल
भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, "हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर हम पर फायरिंग की और हमारे ट्रैक्टर भी तोड़ दिए. हरियाणा के सीएम और हरियाणा के गृह मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए. 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत होगी."
Farmer Protest Updates: पूरे देश में बीजेपी के विरूद्ध प्रदर्शन करेगी एसकेएम
खनौरी बॉर्डर पर हुई किसान की मृत्यु और जिस तरफ किसानों पर बल प्रयोग किया गया है, उसे लेकर एसकेएम ने एलान किया है कि वो कल पूरे देश में बीजेपी के विरूद्ध प्रदर्शन करेगी.