Farmers Protest Live Updates: राज्यसभा में कृषि मंत्री तोमर बोले- सरकारक किसानों के लिए प्रतिबद्ध
Farmers Protest Live Updates: केंद्र के नए कृषि कानूनों के किलाफ किसानों के आंदोलन का आज 73वां दिन है. किसान मुद्दे को लेकर पिछले तीन दिन से संसद में हंगामा हो रहा है. राज्यसभा में आज एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर हंगामे के आसार है. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानि आरएलपी प्रदेश के सभी ज़िलो में आज ट्रैक्टर मार्च करेगी. पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल किसान आंदोलन को लेकर मुखर है.पहले राजग से अलग हुए फिर संसद में कृषि बिलो को लेकर विरोध जताया, दिल्ली बॉर्डर पर 26 दिसंबर से पार्टी की ओर से धरना दिया जा रहा है. किसान आंदोलन से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
Farmers Protest Live Updates: केंद्र के नए कृषि कानूनों के किलाफ किसानों के आंदोलन का आज 73वां दिन है. किसान मुद्दे को लेकर पिछले तीन दिन से संसद में हंगामा हो रहा है. राज्यसभा में आज एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर हंगामे के आसार है. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानि आरएलपी प्रदेश के सभी ज़िलो में आज ट्रैक्टर मार्च करेगी. पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल किसान आंदोलन को लेकर मुखर है.पहले राजग से अलग हुए फिर संसद में कृषि बिलो को लेकर विरोध जताया, दिल्ली बॉर्डर पर 26 दिसंबर से पार्टी की ओर से धरना दिया जा रहा है. अब प्रदेश के सभी जिलो में प्रदर्शन कर किसान आंदोलन के समर्थ में आज ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे. तय रास्ते के अनुसार ट्रैक्टर मार्च आज सुबह 11 बजे पिपराली सर्किल से शुरू होकर स्टेशन रोड होते हुए जाट बाजार,रामलीला मैदान से रानी सती रोड, बजरंग कांटा, जयपुर रोड होते हुए बाइपास से फिर पिपराली सर्किल पर पहुंचेगा.
सयुंक्त किसान मोर्चा ने प्रेस नोट जारी कर सरकार द्वारा बाधित इंटरनेट सेवाओ के तत्काल बहाल की मांग की है. असहमति की आवाज़ को दबाने के सरकार के प्रयास लगातार जारी है. आंदोलनकारी किसानों के साथ साथ मीडिया और स्थानीय लोगों भी बहुत दिक्कत हो रही है. विशेषकर छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनकी परीक्षाएं नजदीक है. एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है दूसरी तरफ देश की जनता को इंटरनेट से वंचित रखा ज रहा है. देश-दुनिया से किसान आंदोलन को लगातार समर्थन मिल रहा है. शर्म की बात है कि सरकार इसे अंदरूनी मामला बताकर दबाना चाहती है. जो लोग किसानों को समर्थन कर रहे है उन्हें ट्रोल किया जा रहा है जो कि निंदनीय है. यह आंदोलन पूर्णतः किसानों का आंदोलन है व किसानों पर लग रहे सभी बेबुनियाद आरोपो को हम खारिज करते है. यह आंदोलन शुरू से ही पूर्ण रूप से अराजनैतिक रहा है व अराजनैतिक रहेगा. किसी भी राजनैतिक दल के नेता को सयुंक्त किसान मोर्चा का मंच नहीं दिया जाएगा. अब तक संकलित जानकारी के अनुसार 125 किसानो पर FIR दर्ज है व 21 किसान लापता है. किसान मोर्चा का कानूनी सहायता केंद्र हर बॉर्डर पर लगाया जा चुका है व इन सभी केसों से संबंधित लगातार कार्रवाई कर रहा है.
यह भी पढ़ें-
abp न्यूज़ पर बोले राकेश टिकैत- प्रधानमंत्री अगर 'एक फोन कॉल दूर' हैं तो वो नंबर कौन सा है?
'सोनार भारत' को बर्बाद करने के बाद 'सोनार बांग्ला' बनाने की बात कर रही बीजेपीः ममता बनर्जी