Farmers Protest Live: बजट के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा कड़ी, कई रास्ते बंद, कई पर हुआ डायवर्जन
किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही बात करने के मूड में हैं. पीएम से बातचीत में हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन इसके लिए सरकार पहले माहौल बनाए। सरकार इंटरनेट और बॉर्डर खुलवाए। बता दें पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल दूर हूं.
किसानों के समर्थन में आज यूपी के बागपत में आज सर्वखाप ने महापंचायत बुलाई है. ये महापंचायत बागपत के बड़ौत में दोपहर 12 बजे शुरू होगी. हालांकि एक बार फिर बिना प्रशासन की अनुमति के पंचायत हो रही है. प्रशासन का कहना है कि यदि अनुमति के बिना पंचायत की गई तो आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई होगी. कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए बड़ौत शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद खुद को किसानों के धरने से अलग करने वाले भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट ने राकेश टिकैत पर बड़ा आरोप लगाया है. बीकेयू भानु गुट के प्रमुख भानु प्रताप सिंह ने कहा है कि राकेश टिकैत अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को हटवाने के लिए गाजीपुर में धरने पर बैठे हुए हैं, जैसे ही मुकदमे हटा लिए जाएंगे, राकेश टिकैत अपने गांव वापस चले जाएंगे.
दिल्ली पुलिस ने मैग्जीन 'द कारवां' मैग्जीन के खिलाफ कथित रूप से भ्रामक और झूठी खबर फैलाने के आरोप में एक एफआईआर दर्ज की है. मैग्जीन ने ट्वीट किया था कि, "26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हिंसक किसान रैली के बाद आईटीओ चौराहे पर पुलिस गोलीबारी में एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई." जबकि मृतक व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि उसकी मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई है.
दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में गलत खबर फैलाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर और छह पत्रकारों समेत आठ लोगों के खिलाफ राजद्रोह व अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है. कांग्रेस ने इसकी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र और राज्यों की भाजपा सरकार विरोध की हर आवाज को दबाने में लगी हुई हैं.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत का रास्ता बंद करने का सवाल ही पैदा नहीं होता. दरअसल, इससे पहले पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि किसान यूनियनों के साथ बातचीत के दौरान सरकार द्वारा की गई पेशकश अभी भी बरकरार है और उससे बस सम्पर्क करके बातचीत की जा सकती है. इस बयान के बाद ही शाम को संयुक्त किसान मोर्चा ने बातचीत का रास्ता बंद नहीं करने की बात कही है.
राकेश टिकैत ने सरकार से कहा कि वह खुद किसानों को बताये कि वह कृषि कानूनों को वापस क्यों नहीं लेना चाहती और 'हम वादा करते हैं कि सरकार का सिर दुनिया के सामने झुकने नहीं देंगे.' ट्रैक्टर परेड में हिंसा के कारण किसान आंदोलन के कमजोर पड़ने के बाद एक बार फिर जोर पकड़ने के बीच टिकैत ने सरकार से कहा, 'सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह नये कृषि कानूनों को निरस्त नहीं करने पर अड़ी हुई है?'
शिरेमणि अकाली दल ने सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प को धार्मिक मुद्दा बना लिया है. अकाली दल ने कहा है कि दिल्ली पुलिस और आंदोलन का विरोध करने आए लोगों के खिलाफ सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज करने के लिए पंजाब पुलिस को हर जिले में दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के खिलाफ लिखित आपराधिक शिकायतें देगा. अकाली दल ने मांग कि है कि सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प की तुरंत जांच की जाए. इसके इलावा पुलिस की भूमिका की भी जांच हो.
बैकग्राउंड
26 जनवरी को राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद आज बजट के दिन दिल्ली में सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. किसान आंदोलन के स्थल के आसपास पुलिस ने सख्त पहरा लगा दिया है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली के सभी मुख्य मार्गों पर भी भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. रोड पर बैरिकेडिंग और कटींली तारें भी लगाई गयीं हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशव्यापी कार्रवाई का एलान किया है. आंदोलन को दोबारा सफल बनाने के लिए पंजाब, हरियाणा और यूपी की पंचायतों ने लोगों को दिल्ली कूच करने का फरमान जारी किया. इस बीच किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही बात करने के मूड में हैं. पीएम से बातचीत में हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन इसके लिए सरकार पहले माहौल बनाए। सरकार इंटरनेट और बॉर्डर खुलवाए। बता दें पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल दूर हूं.
26 जनवरी को हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के विभिन्न मामलों में 38 केस दर्ज किए हैं और इस सिलसिले में 84 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब और हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे जा रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई बर्बरता को लेकर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जालंधर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -