Farmers Protest: दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे के सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, हाईवे पर कटीले तारों से भी की फेंसिंग
हरियाणा के करनाल में प्रदर्शन कर रहे करीब 1 हजार किसानों के बॉर्डर पर पहुचने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने हाईवे पर कटीले तारो से फेंसिंग कर दी है. दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर 6 कंपनी फ़ोर्स को तैनात किया है. जिनमें लगभग 300 पुलिस कर्मी शामिल हैं.
![Farmers Protest: दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे के सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, हाईवे पर कटीले तारों से भी की फेंसिंग Farmers Protest: Long jam on the Singhu border of Delhi-Chandigarh highway ANN Farmers Protest: दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे के सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, हाईवे पर कटीले तारों से भी की फेंसिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/26175709/FARMER-PROTEST.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कृषि कानून को लेकर देश भर के किसानों के दिल्ली में प्रदर्शन करने की आशंका के चलते दिल्ली के सभी बॉर्डर पर चेकिंग चल रही है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के इसी चेकिंग अभियान के चलते लंबा जाम लग गया है. पुलिस को आशंका है कि किसान छोटे-छोटे गुटों में गाड़ियों में, ट्रकों में छुप कर भी दिल्ली में दाखिल हो सकते है. इसलिए करनाल की तरफ से हाईवे पर जो भी गाड़ी, ट्रक दिल्ली आ रहे है उनकी चेकिंग की जा रही है और इसी के चलते बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है.
दिल्ली की तरफ जाने का आधा रास्ता बंद
हरियाणा के करनाल में प्रदर्शन कर रहे करीब 1 हजार किसानों के बॉर्डर पर पहुचने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने हाईवे पर कटीले तारो से फेंसिंग कर दी है. दिल्ली जाने वाली सड़क को थोड़ा सा हिस्सा ट्रैफिक के लिए छोड़ा गया है. ये भी एक वजह है हाईवे पर लंबा जाम लगने की, क्योंकि पुलिस सभी गाड़ियों की चेकिंग भी कर रही है और साथ ही सड़क का बड़ा हिस्सा कटीले तार लगाकर बंद कर दिया गया है.
दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर है 6 कंपनी फ़ोर्स की तैनाती
दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर 6 कंपनी फ़ोर्स को तैनात किया है. जिनमें लगभग 300 पुलिस कर्मी शामिल हैं. इतना ही नहीं इन पुलिसकर्मियों में सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं. पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने एहतियातन आसपास के गांव के जरिये दिल्ली में दाखिल होने वाली सड़को पर भी फ़ोर्स लगाई है.
यह भी पढ़ें-
31 दिसंबर तक जारी रहेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बैन, कोरोना में तेज़ी के बीच DGCA का निर्देश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)