कोलकाताः कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों को एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ मिल गया है. गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को छोटी घटना बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर करारा हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि ट्रैक्टर रैली के दौरान जो हुआ वह छोटी घटना थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों ने रैली के लिए परमिशन ली थी, इस घटना में न मौत हुई, न आगजनी हुई, बीजेपी खुद नहीं जलती है बल्कि सबको जलाती है.
आक्रामक तरीके से बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ''मैं स्ट्रीट फाइटर हूं. क्या वो (बीजेपी) मझे हिंदी सिखाएंगे? मैं कान पकड़ कर उन्हें हिंदी सिखा दूंगी.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भाषा के मुद्दे पर आड़े हाथों लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ''मैं हिंदी पढ़ लेती हूं. वे लोग नहीं पढ़ सकते. टेलीप्रॉम्पटर देख कर पढ़ते हैं. मुझे गुजराती भी आती है. मुझे- केम छो पता है.''
बीजेपी पर ममता का 'समोसा' वाला तंज
बीजेपी पर तंज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''बीजेपी बंगाल में बंगाली और नॉन बंगाली करती है. बीजेपी को समोसा दे दो और बोलो खा के सो जाओ.'' हिंदी भाषी समुदाय के एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ''आप सभी (हिंदी भााषी) लोग बंगाली समुदाय से ज्यादा वोट डालें.''
रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने हिंदी भाषी समुदाय को भरोसा दिलाया कि आप मुझे वोट दें, आने वाले समय में आपको यह दिखा दूंगा कि मैं आपके लिए क्या कर सकती हूं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में जहां बीजेपी की कोशिश में जुटी है कि उसकी सरकार बने तो वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी प्रयास में जुटी हुई है कि उनकी पार्टी फिर से चुनाव जीतकर सत्ता में आए. वहीं कांग्रेस भी सत्ता तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने पास किया केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव