1. किसान नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने एलान किया है कि सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि और अध्यक्ष स्टेज पर 14 तारीख को अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपनी माताओं और बहनों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हैं. उनके रहने, ठहरने और टॉयलेट का प्रबंध करने के बाद हम उन्हें इस आंदोलन में शामिल करेंगे. Live Updates https://bit.ly/37d7rh8


2. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में तैनात तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने का निर्देश पश्चिम बंगाल प्रशासन को भेजा है. पश्चिम बंगाल सरकार ने इन तीनों अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने से इनकार कर दिया है. https://bit.ly/345QjIe


3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कृषि कानूनों की तारीफ की. उन्होंने फिक्की के कार्यक्रम में कहा, 'नए कानून के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे, नए विकल्प मिलेंगे, टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, देश का कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा. इन सबसे कृषि क्षेत्र में ज्यादा निवेश होगा." https://bit.ly/379uOZ4


4. कांग्रेस ने दावा किया है कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पिछले कुछ दिनों में 11 किसानों की मौत हुई है. राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, "कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?" https://bit.ly/37UVhZn


5. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा है कि लालू यादव की किडनी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है. उनकी किडनी कभी भी काम करना बंद कर सकती है. 2-4 महीनों में ऐसा हो सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. https://bit.ly/2KjngKk


Indoo Ki Jawani Review: कॉमेडी के नाम पर हैं कुंठाएं, निर्देशक की कमजोरी का शिकार हो गई फिल्म https://bit.ly/37Z1tj4


अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.