Farmers Protest: दिल्ली के गाज़ीपुर और टीकरी बॉर्डर से पुलिस ने हटाई बैरिकेडिंग, जल्द रास्ता खुलने की उम्मीद
Farmers Protest: दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि रास्ता खोलने के लिए पुलिस भी तैयार है, लेकिन किसान इस बात का वादा करें कि किसी प्रकार की कोई अराजकता नहीं होगी.
Farmers Protest: किसान आंदोलन को 11 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. 11 महीने बाद टीकरी बॉर्डर (Tikri Border) और गाजीपुर बॉर्डर (Gazipur Border) से पुलिस ने बैरिकेडिंग हटानी शुरू कर दी है. इन दोनों ही बॉर्डर का एक तरफ का रास्ता खोलने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के दौरान ये बात सामने आई थी कि रास्ता बंद होने की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद किसानों ने कहा था कि रास्ता उन्होंने बन्द नहीं किया है. दिल्ली पुलिस ने किया है.
रास्ता खोलने के लिए पुलिस तैयार, लेकिन अराजकता न करें किसान- अस्थाना
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि रास्ता खोलने के लिए पुलिस भी तैयार है, लेकिन किसान इस बात का वादा करें कि किसी प्रकार की कोई अराजकता नहीं होगी. फिलहाल जब तक पुलिस और किसानों के बीच पूरी तरह से समझौता नहीं हो जाता तब तक रास्ता बंद ही रहेगा.
Police barricading being removed from Ghazipur (Delhi-Uttar Pradesh) border where a farmers' agitation against the three farm laws is underway.
— ANI (@ANI) October 29, 2021
A Police personnel at the spot says, "The barricades are being removed, the route is being opened. We received the orders." pic.twitter.com/Au2XN6uvmp
सीमेंट से बनाया गया एक बैरिकेड भी हटाया गया
टीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने सीमेंट से बनाया गया एक बैरिकेड भी हटा दिया है. साथ ही सड़क के बीच में लगाई गई लोहे की कीले भी हटा दी गयी हैं. फिलहाल सीमेंट का एक बैरिकेड अभी भी बरकरार है.