Farmers Protest: किसान आंदोलन को 11 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. 11 महीने बाद टीकरी बॉर्डर (Tikri Border) और गाजीपुर बॉर्डर (Gazipur Border) से पुलिस ने बैरिकेडिंग हटानी शुरू कर दी है. इन दोनों ही बॉर्डर का एक तरफ का रास्ता खोलने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के दौरान ये बात सामने आई थी कि रास्ता बंद होने की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद किसानों ने कहा था कि रास्ता उन्होंने बन्द नहीं किया है. दिल्ली पुलिस ने किया है.


रास्ता खोलने के लिए पुलिस तैयार, लेकिन अराजकता न करें किसान- अस्थाना


दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि रास्ता खोलने के लिए पुलिस भी तैयार है, लेकिन किसान इस बात का वादा करें कि किसी प्रकार की कोई अराजकता नहीं होगी. फिलहाल जब तक पुलिस और किसानों के बीच पूरी तरह से समझौता नहीं हो जाता तब तक रास्ता बंद ही रहेगा.






सीमेंट से बनाया गया एक बैरिकेड भी हटाया गया


टीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने सीमेंट से बनाया गया एक बैरिकेड भी हटा दिया है. साथ ही सड़क के बीच में लगाई गई लोहे की कीले भी हटा दी गयी हैं. फिलहाल सीमेंट का एक बैरिकेड अभी भी बरकरार है.


यह भी पढ़ें-


PM Modi in G-20: दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक पंचायत में दिखेगा देश का दम, जानिए भारत पर क्यों टिकी हैं दुनिया की नज़रें


Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, 25 दिनों में बदल गई इस केस से जुड़े किरदारों की भूमिका


Xplained: पाकिस्तान में TLP का मार्च तेज, जानें क्या है विवाद की जड़, देश में क्यों हैं अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात