पॉप स्टार रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग का भी किसानों को समर्थन, अबतक इन ग्लोबल सेलिब्रिटीज ने उठाई आवाज़
दिल्ली की तीन सीमाओं (सिंधु, टिकरी और गाजीपुर) पर जहां किसानों का आन्दोलन चल रहा है, वहां पुलिस की सख्ती बढ़ाई जा रही है.प्रदूषण के खिलाफ राजधानी दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने वाली भारतीय एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है.
![पॉप स्टार रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग का भी किसानों को समर्थन, अबतक इन ग्लोबल सेलिब्रिटीज ने उठाई आवाज़ Farmers Protest: pop icon Rihanna and Activist Greta Thunberg Extends Support To Farmers पॉप स्टार रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग का भी किसानों को समर्थन, अबतक इन ग्लोबल सेलिब्रिटीज ने उठाई आवाज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03085527/farmers-international.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
किसान आंदोलन: केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान करीब 70 दिनों से आंदोलन पर बैठे हैं. अब किसानों के समर्थन में ग्लोबल सेलिब्रिटीज भी अपनी आवाज़ उठाने लगी हैं. पॉप स्टार रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग समेत कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किए हैं. रिहाना ने अपने ट्विटर पर किसान आंदोलन से जुड़ी खबर शेयर करते हुए लिखा कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? वहीं, पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने कहा है कि हम भारत में किसानों के प्रदर्शन में एकजुटता से खड़े हैं. जानिए अबतक किस इंटरनेशनल सेलिब्रिटी ने क्या कहा है.
पॉप स्टार रिहाना ने क्या कहा?
दरअसल कैरेबियन पॉप स्टार रिहाना ने कल शाम को किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी एक खबर शेयर की. यह खबर किसानों के प्रदर्शन स्थल के आसपास इंटरनेट बंद करने को लेकर थी. रिहाना ने यह खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘’हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? रिहाना ने हैशटैग #FarmersProtest के साथ यह ट्वीट किया था.’’
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
ग्रेटा थनबर्ग ने क्या कहा?
रिहाना के ट्वीट के बाद पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर दिया. ग्रेटा ने ट्विटर पर लिखा, ‘’हम भारत में जारी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.’’ ग्रेटा थनबर्ग को साल 2019 में अमेरिकी मैग्जीन टाइम ने 'पर्सन ऑफ द ईयर' घोषित किया था. ग्रेटा थनबर्ग उस वक्त ज्यादा चर्चा में आईं जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी नोक झोंक हुई थी.
We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India. https://t.co/tqvR0oHgo0
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021
और किसने क्या कहा?
- मिया खलीफा
पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने कहा है, ''मानवाधिकार उल्लंघन क्यों हो रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट बंद कर दिया है? #FarmersProtest''
What in the human rights violations is going on?! They cut the internet around New Delhi?! #FarmersProtest pic.twitter.com/a5ml1P2ikU
— Mia K. (Adri Stan Account) (@miakhalifa) February 3, 2021
- लिसिप्रिया कंगुजम
प्रदूषण के खिलाफ राजधानी दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने वाली भारतीय एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों से किसान आंदोलन का समर्थन करने की अपील की है. लिसिप्रिया कंगुजम की उम्र सिर्फ नौ साल है.
Thank You @VladislavKaim, Advisor to @UN Secretary General @antonioguterres from Moldova ????????. Thanks Sir for solidarity to our farmers! ????????❤️ #FarmersProtest https://t.co/ntd6ddYXPI
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) February 2, 2021
- जेमी मार्गोलिन
वहीं, पर्यावरण कार्यकर्ता जेमी मार्गोलिन ने कहा है, ‘’यह जरूरी है कि दुनिया भारतीय किसानों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी हो. किसान जलवायु संकट के मोर्चे पर हैं. किसानों के बिना अन्न नहीं है. कृपया किसान आंदोलन का समर्थन करें!.’’
- YouTuber और अभिनेत्री लिली
इतना ही नहीं कनाडाई YouTuber, कॉमेडियन, टॉक शो होस्ट और अभिनेत्री लिली ने रिहाना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘’हां! बहुत बहुत धन्यवाद. यह मानवता का मुद्दा है! #IStandWithFarmers.’’
बता दें कि दिल्ली की तीन सीमाओं (सिंधु, टिकरी और गाजीपुर) पर जहां किसानों का आन्दोलन चल रहा है, वहां पुलिस की सख्ती बढ़ाई जा रही है. टिकरी बॉर्डर पर सड़क पर बड़ी-बड़ी कील लगाने के बाद प्रशासन ने सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडों को सीमेंट से जोड़ कर मोटी दीवार बना दी है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी दिल्ली की तरफ से कंटीली तारें लगा दी गई है. इतना ही नहीं प्रदर्शन वाली जगहों पर इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
जानिए कौन हैं रिहाना जिन्होंने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट तो मच गया बवाल
Photos: संसद में अलग लुक में नज़र आए राहुल गांधी, दिल्ली की सर्दी के बीच पहनी हॉफ शर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)