नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का किसानों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. इन कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान मौजूद हैं और दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस बीच किसानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि किसानों से कोई गिला-शिकवा नहीं है. इसे राजनीतिक रूप दिया गया है.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि किसान हमारे हैं. किसानों को आंदोलन के लिए उकसाया गया है. किसान कानून पर भ्रम फैलाया गया है. किसान कानून से एमएसपी को बंद नहीं किया गया है और न ही किसानों से खरीद को बंद किया गया है. पीएम मोदी के विरोध में यह भ्रम फैलाया गया है.
वार्ता के दरवाजे खुले
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पंजाब की मंडियों में इस साल ज्यादा खरीद हुई है. किसानों की मंडिया जीवित रहेंगी. जो राज्य सरकार कहती हैं कि वो केंद्र का कानून लागू नहीं करेंगी, वो ऐसा कर ही नहीं सकती है. राज्य सरकार कानून को नहीं बदल सकती है. किसानों से वार्ता के लिए दरवाजे खुले हैं. किसानों से हर मुद्दे पर चर्चा होगी.
ज्यादा विकल्प
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि किसान आंदोलन पंजाब तक ही सीमित है. देश भर के अन्य किसानों ने कृषि से जुड़े तीनों कानूनों का स्वागत किया है. किसानों से हमें कोई शिकायत नहीं है. 55 साल से चले आ रहे कानून में बदलाव नहीं है. नए कानून से किसानों के पास फसल बिक्री के लिए ज्यादा विकल्प होंगे. मंडियों से बाहर फसल बेचने की सुविधा होगी.
एक जगह हो बातचीत
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि किसानों को फसल की ज्यादा कीमत मिलेगी. वहीं किसानों से बातचीत को तैयार हैं लेकिन किसान चार सीमाओं पर बैठे हैं. ऐसे में चार जगह जाकर किसानों से कैसे बात की जाए. एक जगह होने पर बातचीत आसानी से होती है. किसानों के मुद्दे का हल लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे. समाधान जल्दी होगा.
प्रदूषण के लिए सिर्फ किसान दोषी नहीं
पराली जलाने के कारण काफी प्रदूषण देखने को मिलता है. वहीं प्रदूषण के मुद्दे पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रदूषण के लिए सिर्फ किसान दोषी नहीं है. वाहनों और कारखानों के अलावा कचरा प्रबंधन की नीतियों से भी प्रदूषण काफी होता है. धूल का प्रदूषण कम होने, कारखानों का प्रदूषण कम होने से प्रदूषण में कमी लाई जा सकती है.
ममता सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार से लोग परेशान हो चुके हैं. जिसके कारण लोग इस बार बीजेपी को सत्ता देंगे. लेकिन वो हिंसा पर उतर आई हैं. हालांकि हिंसा लोगों के मन को रोक नहीं सकती है. अब टीएमसी का राज जाएगा और बीजेपी आएगी. बंगाल में सुशासन के लिए सीएम ममता से लड़ाई है. सीएम ममता की सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
यह भी पढ़ें:
Farmers Protest: प्रियंका गांधी का ट्वीट- 'किसान कानून बिना किसानों से बात किए कैसे बन सकते हैं?'
RLD नेता जयंत चौधरी ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- चुनाव प्रचार के कारण किसान नहीं हैं प्राथमिकता