राहुल गांधी का PM पर निशाना, बोले- 'आदत के अनुसार मोदी जी ने आज फिर असत्याग्रह किया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित किया. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को निशाने पर लिया.
नई दिल्ली: किसानों का प्रदर्शन आज लगातार 23वें दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित किया. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट पर कहा कि आदत के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर असत्याग्रह किया. उन्होंने एक बार फिर किसानों की बात सुनने और कृषि कानून वापस लेने की मांग की.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी के एमएसपी वाले बयान को लेकर एक पुरानी रिपोर्ट का हिस्सा दिखाया. उन्होंने कहा, ''खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि एमएसपी पर एक कानून लागू करने की जरूरत है. फिर पीएम मोदी अपनी बात क्यों नहीं मानते हैं.''
आदत के अनुसार मोदी जी ने आज फिर असत्याग्रह किया।
किसानों की बात सुनो, कृषि विरोधी क़ानून वापस लो! — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 18, 2020
पीएम मोदी क्या बोले? प्रधानमंत्री ने कहा कि नये कृषि कानून रातों-रात नहीं आये हैं, बल्कि विभिन्न दल, विशेषज्ञ और प्रगतिशील किसान लंबे समय से सुधारों की मांग कर रहे थे. मोदी ने यहां किसान सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं किसानों को भरोसा दिलाता हूं कि एमएसपी को खत्म नहीं किया जाएगा, यह जारी रहेगी, विपक्ष इस बारे में झूठ बोल रहा है.’’
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कृषि सुधारों से नहीं बल्कि ‘मोदी से दिक्कत’ है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘विपक्षी दलों ने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट वर्षों तक दबाए रखी; लेकिन हमने इसे किसानों के हित में इसे लागू किया’’.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने-अपने घोषणापत्रों में कृषि सुधारों के बारे में बात करने वाले राजनीतिक दलों से लोगों को जवाब मांगना चाहिए. उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘कृषि सुधारों का श्रेय आप लेना चाहते हैं तो लें लेकिन किसानों को भ्रमित नहीं करें.’’ उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने लोगों को कृषि कर्ज माफी के नाम पर धोखा दिया.