(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किसान आंदोलन: जंतर मंतर पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी, कहा- किसानों का सम्मान नहीं करते PM मोदी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों के साथ विरोध मार्च में शामिल हुए. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी किसानों का सम्मान नहीं करते और केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को सिर्फ थकाना चाहते हैं.
नई दिल्ली: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं और पंजाब के कांग्रेस सांसदों से मिल रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ट्रक पर चढ़ गए. राहुल गांधी ने कहा कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं हो जाते तब तक कांग्रेस आंदोलन को वापस नहीं लेगी. बीजेपी सरकार को कानून वापस लेने ही होंगे.
राहुल ने कहा- किसानों को खत्म करने के लिए तीन कानून लाए गए
राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को खत्म करने के लिए तीन कानून लाए गए हैं. अगर हम इसे अभी नहीं रोकते हैं, तो यह अन्य क्षेत्रों में भी होता रहेगा. नरेंद्र मोदी किसानों का सम्मान नहीं करते और केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को सिर्फ थकाना चाहते हैं.
राहुल ने कहा- PM मोदी और उनके दो-तीन उद्योगपति मित्र आपसे आपका सबकुछ छीन लेना चाहते हैं
रोजगार को लेकर राहुल ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. मोदी कहते हैं कि कोरोना से नुकसान हो गया. देश के युवाओं को समझना पड़ेगा कि मोदी और उनके दो-तीन उद्योगपति मित्र आपसे आपका सबकुछ छीन लेना चाहते हैं. एयरपोर्ट, पोर्ट सबकुछ केवल पांच लोग चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को समझना पड़ेगा कि आपको थकाया जा रहा है. वो समझते हैं कि किसान थक कर चले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.
26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर भी रखी अपनी बात
26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर राहुल ने कहा कि इस पर डिबेट क्यों होना चाहिए? किसान परेड करना चाहते हैं, तो क्या हो जाएगा? उन्होंने कहा कि मोदी जी को समझना चाहिए कि किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्हें पीछे हटना पड़ेगा. ना ही कांग्रेस पार्टी हटने वाली है. ये किसानों पर आक्रमण है. यानी देश पर हमला है. मोदी जो किसानों का है उसे कुछ उद्योगपति को देना चाहते हैं. वो देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन चला कोई और रहा है. मुझे दया आती है. नाम के प्रधानमंत्री हैं. ये बात किसानों को समझ आ गई है, युवाओं को भी समझ आ जाएगी.
चीन को लेकर भी साधा निशाना
अब देश के किसान खालिस्तानी हो गए! थोड़ी शर्म करनी चाहिए. चीन जो अंदर आया है, वहां क्या प्रधानमंत्री खड़े हैं? किसके बेटे खड़े हैं? आज वो खालिस्तानी हो गए.