Rail Roko Protest: पंजाब-हरियाणा में आज ट्रेनों का चक्का होगा जाम! रोको प्रदर्शन के लिए किसान तैयार, जानिए कितनी देर चलेगा प्रोटेस्ट
Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसान पंजाब-हरियाणा में लगभग 60 जगहों पर रेल रोको प्रदर्शन करेंगे, जबकि इससे पहले 15 फरवरी को पंजाब में 18 स्थानों पर 4 घंटे का रेल रोको प्रदर्शन किया गया था.
![Rail Roko Protest: पंजाब-हरियाणा में आज ट्रेनों का चक्का होगा जाम! रोको प्रदर्शन के लिए किसान तैयार, जानिए कितनी देर चलेगा प्रोटेस्ट Farmers Protest Rail Roko Protest By Farmers In Punjab Haryana Today Protesters To Sit On Railway Track Rail Roko Protest: पंजाब-हरियाणा में आज ट्रेनों का चक्का होगा जाम! रोको प्रदर्शन के लिए किसान तैयार, जानिए कितनी देर चलेगा प्रोटेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/b2ec3bb1f77cf8e39516e73fa05a71d31710029852021947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmers Rail Roko Protest: किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर प्रदर्शनकारी किसान रविवार (10 मार्च, 2024) को पंजाब और हरियाणा में लगभग 60 स्थानों पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच 4 घंटे का रेल रोको प्रदर्शन करेंगे. विरोध प्रदर्शन के कारण इन क्षेत्रों में ट्रेन शेड्यूल में व्यवधान आने की आशंका है.
अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रेल रोको प्रदर्शन से पहले अंबाला में धारा 144 लागू कर दी गई और ऐसी जानकारी सामने आई कि पुलिस कई किसान यूनियन नेताओं के घर पहुंची. वहीं, अधिकारियों ने संभावित गड़बड़ी को कम करने के लिए एहतियाती कदम उठाए.
कहां रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे प्रदर्शनकारी?
किसान एमएसपी पर कानून की गारंटी समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. रेल रोको प्रदर्शन में देश के और भी कई किसान संगठन शामिल हो सकते हैं. न्यूज9 की खबर के मुताबिक, किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सैकड़ों किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर और गुरदासपुर समेत पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे.
किसान क्यों कर रहे हैं ये प्रदर्शन?
किसान एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग पर अड़े हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से एमएसपी पर दालों, मक्का और कपास की गारंटीकृत खरीद के संबंध में केंद्र के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद इस विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने स्वामीनाथन आयोग के 'सी2 प्लस 50 प्रतिशत' फॉर्मूले को आधार बताते हुए सभी फसलों पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के महत्व पर जोर दिया है. केएमएम के समन्वयक डल्लेवाल ने पाम तेल जैसे आयात पर सरकार के पर्याप्त खर्च की ओर इशारा करते हुए उन दावों को खारिज कर दिया कि सभी फसलों पर एमएसपी प्रदान करना वित्तीय रूप से बोझिल होगा. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ''केंद्र सरकार को अब किसानों के महत्व का एहसास होगा और उनकी एकता भी दिखेगी.''
पिछले महीने खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प के दौरान जान गंवाने वाले शुभकरण सिंह के लिए न्याय की मांग भी की जा रही है. शुभकरण सिंह की 21 फरवरी को मौत हो गई थी.
किसान नेता ने की यात्रियों से अपील
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि रेल रोको से यात्रियों को समस्या होगी, लेकिन इस तारीख की घोषणा 3 मार्च को ही कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि वह यात्रियों से अपील करते हैं कि वे इन घंटों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर इंतजार करें या दोपहर से पहले या शाम 4 बजे के बाद अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
सरवन सिंह पंढेर बोले इन राज्यों में किया जाएगा प्रदर्शन
दि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ''हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और अन्य राज्यों में 10 से ज्यादा स्थानों पर रेल रोको प्रदर्शन किया जाएगा.'' इससे पहले, 15 फरवरी को बीकेयू डकोंदा (धनेर) और बीकेयू (उगराहां) की ओर से पंजाब में 18 स्थानों पर चार घंटे का रेल रोको प्रदर्शन किया गया था, जिसके कारण 33 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं और चार ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं.
यह भी पढ़ें- Arun Goel Resigns: अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, जानें कैसे होती है चुनाव आयुक्तों की नियुक्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)