Rakesh Tikait: MSP पर कानून समेत अपनी तमाम मांगों को लेकर किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल रखा है. किसानों को राजधानी में घुसने से रोकने के लिए पूरा जोर लगा रही है. कुछ जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प की भी घटनाएं सामने आई हैं. इन सबके बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरह से पुलिस किसानों के साथ बर्ताव कर रही है, इन्हें सेना में भर्ती हो जाना चाहिए. इन्हें चीन बॉर्डर पर भेजना चाहिए.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार डरा धमकाकर किसानों की आवाज दबाना चाहती है. हम एमएसपी पर कानून चाहते हैं. अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो आंदोलन और बढ़ेगा. टिकैत ने सरकार और उद्योगपतियों के बीच मिलीभगत का आरोप भी लगाया.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, हम बार बार ये कह रहे हैं कि ये सरकार उद्योगपतियों और व्यापारियों की किसान है. ये उन लोगों की किसान है, जो गरीबों की रोटी पर कब्जा करना चाहते हैं. हमने मांग की है कि एमएसपी की गारंटी पर कानून बना दो. लेकिन इससे व्यापारी का नुकसान होगा. इसलिए सरकार इससे भाग रही है. सरकार और बड़े उद्योगपतियों का तालमेल है. ये हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं.
राकेश टिकैत ने कहा, सरकार को कुल समय बताना चाहिए. हम सिर्फ मांग कर रहे हैं, इन्हें ताकत का इस्तेमाल बंद करना चाहिए. देश में बहुत सारे कानून बदले जा रहे हैं. संसद में इसमें संसोधन के लिए बिल लाया जाए, इसे कैसे लागू करना है इस पर कमेटी बनानी चाहिए.
टिकैत ने कहा, सरकार को सब तरह की बात करती है. आज ग्रामीण भारत बंद बुलाया गया है. एक आंदोलन ये चल रहा है. दूसरा आज शुरू हो जाएगा. आंदोलन बढ़ेगा. हर किसान के मुद्दे एक हैं.