नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में इस वक्त सियासत अपने चरम पर है. विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तमाम पार्टियां प्रचार में ज़ोर शोर से लगी हुई हैं. इस बीच कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने एलान किया है कि वो 13 मार्च को पश्चिम बंगाल जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार आजकल पश्चिम बंगाल पहुंची हुई है. हम सरकार से वहीं मिलेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, "सरकार आजकल पश्चिम बंगाल जा रखी है. हम सरकार से वहीं मिलेंगे. हम 13 मार्च को बंगाल जा रहे हैं किसानों से बात करेंगे कि एमएसपी पर खरीद हो रही है कि नहीं, उन्हें क्या दिक्कत है? इन सब चीजों पर बात होगी."
राकेश टिकैत ने बताया, "13 मार्च को पश्चिम बंगाल जाऊंगा, वहां बड़ी पंचायत है. वहां के किसानों से मिलेंगे और किसान आंदोलन और एमएसपी के बारे में बात करेंगे. कल महिला दिवस मनाएंगे, बॉर्डर पर कल पूरा संचालन महिलाएं करेंगी."
महंगे LPG सिलेंडर के खिलाफ सीएम ममता की 'पदयात्रा', कहा- असल परिवर्तन अब दिल्ली में होगा