(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सामना में बीजेपी पर शिवसेना का हमला, देश में कल कोरोना से मरे 131 लोग | सुबह की बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल में मचे राजनीतिक घमासान को लेकर शिवसेना ने सामना अखबार के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. देश में पिछले 24 घंटे में 13,203 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 131 लोगों ने अपनी जान गंवा दी | सुबह की बड़ी खबरें
आज दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन का 61वां दिन है. 26 जनवरी को टैक्ट्रर रैली निकालने को लेकर दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच अभी भी टकरार है. दिल्ली पुलिस ने रैली का रूट और दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन किसान इससे सहमत नहीं हैं. वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान पर आज बड़ी रैली का आयोजन किया गया है. यहां एनसीपी प्रमुख शरद पवार किसानों को संबोधित कर सकते हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/39gF1UF
पश्चिम बंगाल में मचे राजनीतिक घमासान को लेकर शिवसेना ने सामना अखबार के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर ममता बनर्जी के सामने आयोजित कार्यक्रम में 'जय श्री राम' के नारे लगाने को उकसाने वाली कार्रवाई बताया है. अखबार में कहा गया है कि केंद्र सरकार की मदद से बीजेपी बंगाल में हिंसा और आतंक भड़काने का काम कर रही है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/364IvYj
देश में पिछले 24 घंटे में 13,203 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 131 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. बीते दिन 13,298 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. लगातार चौथे दिन 15 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं अब तक 16 लाख 15 हजार से ज्यादा को कोरोना का टीका लग चुका है. कल 33 हजार लोगों को वैक्सीन दी गई.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3pjz7aW
करीब ढाई महीने बाद भारत और चीन के कोर कमांडर्स एलएसी पर तनाव खत्म करने के लिए एक बार फिर मिले. दोनों देशों के बीच कमांडर लेवल की यह 9वीं बैठक थी. 17 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में सीमा पर जारी गतिरोध कम करने को लेकर बात हुई. भारत-चीन सीमा पर पिछले आठ महीने से पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर दोनों देशों के सेनाओं के बीच टकराव लगातार जारी है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3iIk7AM
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. कोहरे के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल है तो वहीं शीतलहर के कारण लोगों का घरों में दुबके पड़े हैं. हाड़कंपा देने वाली इस ठंड से निजात पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल ठंड कम होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3oeseGk