मुंबई: शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने किसानों के आंदोलन को लेकर एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन में अब तक फूट नहीं डाल सकी है. किसानों को पूरे देश का समर्थन है.
संजय राउत ने कहा, “सरकार आंदोलन में अब तक फूट नहीं डाल सकी है, उन्हें (किसानों) कभी खालिस्तानी, कभी पाकिस्तानी कहेंगे. वो किसान हैं और उन्हें पूरे देश का समर्थन है.” इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने लोकसभा में तीनों कृषि कानूनों का कभी समर्थन नहीं किया और बीजेपी गलत आरोप लगा रही है.
बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 17वां दिन है. इस बीच ऑल इंडिया किसान संघर्ष को-ऑर्डिनेशन कमेटी के किसान नेता सरदार वीएम सिंह ने कहा कि हम एमएसपी पर आश्वासन चाहते हैं. हम इसके तहत अपनी उपज की खरीद की गारंटी चाहते हैं. एमएसपी गारंटी बिल लाने पर किसानों को फायदा होगा.
वहीं यूपी के किसान नेता डुंगर सिंह ने कहा कि हम आलू, गन्ना, अनाज, सब्जियां और दूध सहित अपनी सभी उपज का एमएसपी चाहते हैं. हम लिखित रूप में यह गारंटी नहीं चाहते हैं लेकिन हम एमएसपी के लिए एक कानून चाहते हैं.
उधर किसानों ने शनिवार को हरियाणा में कुछ टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया और अधिकारियों को यात्रियों से शुल्क की वसूली नहीं करने दी. आंदोलनकारी किसानों ने कहा था कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग के लिए दबाव बनाने के खातिर वे टोल प्लाजा पर इकट्ठा होंगे.
भारतीय किसान यूनियन के 100 से अधिक किसान मल्कीत सिंह और मनीष चौधरी के नेतृत्व में अंबाला-हिसार राजमार्ग पर टोल प्लाजा पर इकट्ठे हुए. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे. टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने वाहनों को बिना शुल्क अदा किए जाने दिया.
Farmers Protest: राहुल गांधी का दावा- '17 दिनों में 11 किसान-आंदोलनकारियों ने दम तोड़ा'