नई दिल्ली: टूलकिट केस में दिल्ली की एक अदालत ने जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने दिशा रवि की  5 दिन की अतिरिक्त पुलिस हिरासत की मांग की थी.


पुलिस टूलकिट केस में अन्य आरोपियों के साथ आमने-सामने बैठाकर दिशा रवि से पूछताछ करना चाहती है. आज ही दिल्ली पुलिस ने वकील निकिता जैकब और इंजीनियर शांतनु मुलुक से पूछताछ की है.


अधिकारी ने बताया, ‘‘जैकब और मुलुक को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिए गए थे और टूलकिट मामले में उनकी कथित भूमिका के संबंध में फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.’’


दिल्ली पुलिस किसानों के आंदोलन के समर्थन में पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा किए गए ‘‘टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट’’ की जांच कर रही है.


बता दें कि दिशा रवि को शुक्रवार को अदालत ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद आज दिशा को अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड की मांग की.


इससे पहले अदालत ने 14 फरवरी को दिशा को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. दिल्ली पुलिस ने  जलवायु कार्यकर्ता को 13 फरवरी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था.



हथियारों के आयात पर बोले पीएम मोदी- पिछली सरकारों ने जानबूझकर इसे रोका