Farmers protest: विदेशी हस्तियों की ओर से देश में जारी किसान आंदोलन को मिले समर्थन पर बहस का सिलसिला जारी है. इस बीच, विवाद में भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी कूद गए हैं. उनका ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने भारत के अंदरूनी मामलों में बाहरी दखलअंदाजी पर द्विअर्थी निशाना साधा है. किसानों के प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए, पठान ने गुरुवार को ट्विटर हैंडल से सवालिया अंदाज में ट्ववीट किया. उन्होंने लिखा कि जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या पर भारत का दुख जताना अमेरिका का आंतरिक मामला हो सकता था.
इरफान पठान ने सवालिया अंदाज में किया ट्वीट
अपने पोस्ट में पठान ने स्पष्ट किया कि अमेरिका में पुलिस अत्याचार का शिकार हुए जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या पर भारतीयों ने भी चिंता जताई थी. उन्होंने लिखा, "अमेरिका में पुलिस वाले ने जब जॉर्ज फ्लॉयड की निर्मम तरीके से हत्या की, तो हमारे देश ने बिल्कुल सही अपना दुख जताया."
किसान आंदोलन पर विदेशी विवाद में कूदे पूर्व क्रिकेटर
आपको बता दें कि भारत में जारी किसानों के प्रदर्शन पर कई विदेशी हस्तियों ने अपनी राय रखी है. अमेरिकी सिंगर रिहाना, मिया खलीफा, ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया था. विदेशी हस्तियों की चिंताओं को भारत सरकार ने देश के आंतरिक मामले में दखलअंदाजी बताया. सरकार समेत क्रिकेट और बॉलीवुड से जुड़े एक वर्ग ने बयान को सुनियोजित प्रोपैगंडा तक करार दिया. विदेश मंत्रालय ने फौरन मामले पर प्रतिक्रिया दी. अपने बयान में उसने हस्तियों की टिप्पणी को 'गलत और गैर जिम्मेदाराना' बताया.