नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में देश में किसानों की ओर से विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. किसानों की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है और केंद्र सरकार के जरिए लागू किए गए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की जा रही है. वहीं कृषि कानूनों के विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए हैं और दिल्ली की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली चलो मार्च के दूसरे दिन भी हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद हैं लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के कारण किसानों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया जा रहा है.
दूसरे दिन भी किसानों का विरोध जारी है और किसान दिल्ली की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत पंजाब-हरियाणा से चले किसानों के दिल्ली के करीब पहुंचने के कारण पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ा दी है. पुलिस का कहना है कि किसान अगर दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच भी जाते हैं तो भी उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
किसानों के मार्च के दूसरे दिन की बड़ी बातें...
- पंजाब के किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर पुलिस ने सिंघू सीमा पर यातायात बंद कर दिया है.
- किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनएच-24, चिल्ला सीमा, टिगरी सीमा, बहादुरगढ़ सीमा, फरीदाबाद सीमा, कालिंदी कुंज सीमा और सिंघू सीमा पर पुलिस बल तैनात किया है.
- प्रदर्शन के कारण दिल्ली से एनसीआर के अन्य शहरों के लिए मेट्रो सेवा चालू रहेगी. वहीं पड़ोसी शहरों से दिल्ली के लिए मेट्रो सेवा आज सस्पेंड है.
- किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की अनुमति मांगी लेकिन सरकार ने ये अनुमति देने से मना कर दिया है.
- पुलिस के अनुमान के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के करीब 3 लाख किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. ये किसान 33 संगठनों से जुड़े हैं और संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा हैं, जो 470 से अधिक किसान यूनियनों का अखिल भारतीय निकाय है.
- कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए कई जगहों पर सुरक्षाबलों ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
- किसानों के दिल्ली कूच के चलते हरियाणा के भिवानी में 20 किमी लंबा जाम लग गया है. किसानों के प्रदर्शन की वजह से मेरठ के रास्ते पर भी कई किमी लंबा जाम लग गया है.
यह भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर: किसानों का प्रदर्शन जारी, भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली-देहरादून हाई वे जाम किया, फोर्स तैनात
किसान आंदोलन के कारण हरियाणा में सफर करने में हो सकती है मुश्किल, ट्रैवल एडवाइजरी जारी