नई दिल्ली: दिल्ली में किसानों के हंगामे को लेकर भारत में अमेरिका के दूतावास ने अपने अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. अमेरिकी दूतावास ने अपने एक बयान में कहा कि मीडिया संस्थान दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच झड़प की रिपोर्टिंग कर रहे हैं. अमेरिकी सरकार के कर्मियों को सलाह दी गई है कि वे इन क्षेत्रों में जाने से बचें, घर पर रहें और किसी बड़े समूह के विरोध प्रदर्शन को लेकर सावधानी बरतें. गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है.
किसानों के हंगामे के बाद दिल्ली के पांच इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली और सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के आदेश गृहमंत्रालय की तरफ से दिए गए हैं. ऐसे हालात में भारत में अमेरिकी दूतावास ने अपने सरकारी कर्मयारियों के लिए एक तरह से एडवाइजरी जारी की है.
किसानों का ट्रैक्टर परेड हिंसक होने के बाद शांति स्थापित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार ने मंगलवार को दिल्ली में और संख्या में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने का फैसला लिया है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. कितनी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है कि इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि 15-20 कंपनियां (1,500 से 2,000 कर्मी) तैनात की जाएंगी.
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी में पहले से अर्द्धसैनिक बलों के करीब 4,500 कर्मी तैनात हैं।. मंत्रालय ने हालात के मद्देनजर आज दिन में दिल्ली के कुछ इलाकों जैसे सिंघू, गाजीपुर, टीकरी, मुकरबा चौक और नांगलोई आसपास के क्षेत्रों में मंलवार दोपहर से 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी.
गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1855 के धारा 7 और जन सुरक्षा बनाए रखने के लिए तथा अन्य कारणों से दिल्ली में 26 जनवरी दोपहर 12 बजे से रात 11 बजकर 59 मिनट तक इंटरनेटसेवा बंद रहेगी. हालात के मद्देनजर दिल्ली में त्वरित कार्रवाई बल के कर्मियों को भी तैनात किया गया है और निगरानी कड़ी कर दी गई है.
गौरतलब है कि किसानों की ट्रैक्टर परेड आज कई जगहों पर हिंसक हो गयी जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े. किसानों का एक समूह आज लाल किला भी पहुंच गया जहां उन्होंने किले के गुंबदों पर झंडे फहराये.
किसान आंदोलन: पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट, सोनीपत समेत 3 जिलों में इंटरनेट और SMS सेवा बंद