नई दिल्ली: दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का आज 70वां दिन है. किसान आंदोलन के समर्थन में देश में तो कई बड़े सितारे समर्थन खड़े हो चुके हैं. लेकिन अब किसानों के समर्थन में ग्लोबल सेलिब्रिटीज भी अपनी आवाज़ उठाने लगे हैं. पॉप स्टार रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के बाद अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस ने भी ट्वीट कर किसानों आंदोलन का मुद्दा उठाया है. मीना हैरिस अमेरिका में वड़ी वकील, लेखिका और प्रोड्यूसर हैं.
मीना हैरिस ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़ी आबादी वाला लोकतंत्र खतरे में है. मीना हैरिस ने ट्वीट किया, ''ये महज एक संयोग नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर (अमेरिका) पर एक महीने पहले ही हमला हुआ और अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा है. ये दोनों घटनाएं जुड़ी हुई हैं. हमें को लेकर आक्रोशित होना चाहिए.''
यह संयोग नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर एक महीने पहले हमला हुआ और अब हम दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले लोकतंत्र पर हमले की बात कर रहे हैं. यह दोनों घटनाएं जुड़ी हुई हैं. भारत में किसान आंदोलन के खिलाफ सुरक्षा बलों की हिंसा और इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर हम सभी में आक्रोश होना चाहिए.''
उन्होंने आगे लिखा, ''इस पर हमें उस तरह की प्रतिक्रिया ही देनी चाहिए जैसी कैपिटल हिल हिंसा को लेकर दी थी. जिसमें अमेरिकी प्रतिनिधि एलेक्जेंड्रिया कॉर्टेज और कईयों को यातना से गुजरना पड़ा. फांसीवाद कहीं भी लोकतंत्र के लिए खतरा है. ट्रंप का कार्यकाल भले ही खत्म हो गया हो लेकिन अपने आसपास देखिए, ऐसा माहौल हर तरफ है.''
उन्होंने लिखा, ''सैन्य राष्ट्रवाद अमेरिका, भारत या कहीं भी दूसरी जगह पर उतनी ही क्षमता रखता है. जब लोग जागें और इस बात को मानें कि फांसीवादी तानाशाह कहीं जाने वाले नहीं है. तब ही इसे रोका जा सकता है जब लोग जागें और हम जब तक एकजुट नहीं होंगे तब तक कैपिटल हिल जैसी घटनाओं के बुरे परिणाम होंगे.'' बता दें कि इस ट्वीट से पहले मीना हैरिस ने अमेरिका के कैबिटल हिल में हुई हिंसा को लेकर भी कई ट्वीट किए.
पॉप स्टार रेहाना और ग्रेटा थनबर्ग ने क्या कहा?
कैरोबियन पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार शाम को किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी एक खबर शेयर की. यह खबर किसानों के प्रदर्शन स्थल के आसपास इंटरनेट बंद करने को लेकर थी. रिहाना ने यह खबर शेयर करते हुए लिखा, ''हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? रिहाना ने हैशटैग #FarmersProtest के साथ यह ट्वीट किया था.''
वहीं पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर दिया. ग्रेटा ने ट्विटर पर लिखा, ‘’हम भारत में जारी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.’’ ग्रेटा थनबर्ग को साल 2019 में अमेरिकी मैग्जीन टाइम ने 'पर्सन ऑफ द ईयर' घोषित किया था. ग्रेटा थनबर्ग उस वक्त ज्यादा चर्चा में आईं जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी नोक झोंक हुई थी.
यह भी पढ़ें-
बंगाल में PM मोदी की मेगा रैली का प्लान, करीब 15 लाख लोग होंगे शामिल-फैसला लेगा PMO
लाल किला हिंसा के मास्टरमाइंड दीप सिद्धू पर कसा पुलिस का शिकंजा, एक लाख का इनाम घोषित