कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज से जंतर-मंतर पर ‘किसान संसद’ आयोजित करेंगे
दिल्ली पुलिस के मुताबिक किसानों को रोजाना सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रदर्शन की इजाजत लिखित तौर पर इस आश्वासन के साथ दी गई है कि यह शांतिपूर्ण रहेगा.
नई दिल्लीः किसान यूनियन की ओर से आज से दिल्ली के जंतर-मंतर पर संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र के दौरान ‘किसान संसद’ का आयोजन किया जाएगा. किसानों की ओर से यह आयोजन हर दिया किया जाएगा. इस प्रदर्शन के दौरान सिंघू बॉर्डर से 200 प्रदर्शनकारी किसान कार्यक्रम में भाग लेने मौके पर पहुंचेंगे. दिल्ली पुलिस ने तीन नए कृषि कानूनों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुछ शर्तों के साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत दे दी है.
दिल्ली पुलिस की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि किसानों को जंतर-मंतर पर कुछ शर्तों के साथ परमिशन दी गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 200 से ज्यादा किसान इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. जबकि और छह लोग किसान मजदूर संघर्ष समिति के रहेंगे.
प्रदर्शनकारी किसान सिंघू बॉर्डर से बसों के जरिए जंतर-मंतर पहुंचेंगे. उन्हें कोविड प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए मार्च न निकालने की सलाह दी गई है. प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसानों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नौ अगस्त तक अधिकतम 200 किसानों द्वारा प्रदर्शन की विशेष अनुमति दे दी है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि संसद का मॉनसून सत्र यदि 13 अगस्त को समाप्त होगा तो जंतर-मंतर पर उनका विरोध प्रदर्शन भी 13 अगस्त तक जारी रहेगा.
वहीं अमेरिका ने भारत में अपने नागरिकों के लिए एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. जिसमें उन्हें नई दिल्ली में किसानों के विरोध के मद्देनजर अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने के साथ-साथ प्रमुख क्षेत्रों, भीड़ और प्रदर्शनों से बचने की सलाह दी गई है.