नए कृषि कानूनों पर प्रदर्शन के कल 6 महीने पूरे, किसान मनाएंगे 'ब्लैक डे', दिल्ली पुलिस बोली- अराजकता से निपटने को तैयार
किसान संगठनों ने कहा कि वे कल इसे ब्लैक डे के तौर पर मनाएंगे. प्रदर्शनकारी किसानों के इस ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है.
देश की संसद से पिछले साल सितंबर के महीने में पास तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों पर हो रहे प्रदर्शन के बुधवार को छह महीने पूरे हो जाएंगे. किसान संगठनों ने कहा कि वे कल इसे ब्लैक डे के तौर पर मनाएंगे. प्रदर्शनकारी किसानों के इस ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है.
अराजकता से निपटने को दिल्ली पुलिस तैयार
26 जनवरी के दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हिंसा से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसानों के अराजकता को पूरी मुश्तैदी के साथ निपटा जाएगा. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा- “पुलिस की व्यवस्था तमाम बॉर्डर पर पहले से है, किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधि या अवैध प्रवेश होने नहीं दिया जाएगा. इस प्रकार के प्रदर्शन की आड़ में कानून-व्यवस्था या लॉकडाउन के उल्लंघन से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है. ”
चिन्मय बिस्वाल ने कहा- हम लोगों से यह अपील करते हैं कि वो कोविड को लेकर सही व्यवहार करें और किसी तरह की सभा ना करें. सीमाओं पर सभी तरह की अवैध गतिविधियां और प्रवेश बंद है. जो भी कानून तोड़ेगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
We urge people to follow COVID appropriate behaviour & not to demonstrate any kind of gathering. Any kind of illegal activity or entry will not be permitted at borders. Action will be taken against those breaking laws: Chinmoy Biswal, Delhi Police PRO pic.twitter.com/U8WFFYOCeI
— ANI (@ANI) May 25, 2021
कल काला दिवस मनाएंगे किसान
इधर, कल यानी बुधवार को कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने देशव्यापी प्रदर्शन का एलान किया है. किसानों के इस प्रदर्शन को कांग्रेस समेत 12 विपक्षी दलों ने लिखित में अपना समर्थन जताया है. कोरोना काल में 26 मई को किसान संगठन काला दिवस मनाने जा रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस काला दिवस के दौरान ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि ज्यादा लोग नहीं आएंगे. कई लोगों के बॉर्डर के पास घर हैं, वो वहां आएंगे.
We'll put up black flags. There'll be no crowding or public meeting. Nobody is marching to Delhi. People will put up the flags wherever they are. It's been 6 months now, Govt hasn't taken back black laws: BKU leader Rakesh Tikait on "black day" being observed by farmers tomorrow pic.twitter.com/HvoAfGPpXZ
— ANI (@ANI) May 25, 2021
ये भी पढ़ें: Exclusive: देशव्यापी प्रदर्शन से पहले राकेश टिकैत ने कहा- सरकार साफ करे कि बीमारी बड़ी है या कानून