कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 26 नवंबर से दिल्ली के कई बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने के लिए आज एक दिन का ‘भारत बंद’ भी बुलाया है. यह देशव्यापी बंद सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा. इस बीच किसान कई अलग-अलग तरीके से सरकार के प्रति अपना विरोध जता रहे हैं.
सोमवार को नोएडा से किसानों के विरोध प्रदर्शन करने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें एक शख्स भैंस के आगे बीन बजा रहा है. भैंस के आगे बीन बजाकर वह किसानों के प्रति केंद्र सरकार के व्यवहार को दिखाने की कोशिश कर रहा है.
यहां देखिए भैंस के आगे बीन बजाने का वीडियो-
सरकार से बात का स्पष्ट नतीजा नहीं
बता दें कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच पांच राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन दोनों की बीच को स्पष्ट नतीजा नहीं निकला है. किसानों को डर है कि सरकार इन कानूनों के जरिए मंडी को खत्म कर देगी. इसके साथ ही सरकार न्यूतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी का भी प्रावधान खत्म कर देगी. हालांकि सरकार का कहना है कि वह ऐसा नहीं करेगी. किसान सरकार की इस बात को कानून में लिखित रूप से दर्ज करने की मांग भी कर रहे हैं.
देशव्यापी बंद का आह्वान
सरकार उचित जवाब और प्रतिक्रिया नहीं मिलने से किसानों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है, इसलिए आज यानी मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. ये देशव्यापी बंद सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा. इस दौरान फलों और सब्जियों को ले जाने वाले ट्रकों और अन्य ऐसे वाहनों के चलने पर रोक रहेगी. फल और सब्जी मंडी बंद रहेगी. आम जन को इससे परेशानी ना हो इसलिए आम परिवहन सेवाएं बहाल रहेंगी.
ये भी पढ़ें-
Bharat Bandh: जानिए 'भारत बंद' का कितने दलों ने किया समर्थन, क्या रहेगा चालू और क्या होगा बंद
CM केजरीवाल पर अमरिंदर सिंह का तंज, कहा- क्या उन्हें गेहूं और धान के बीच का अंतर पता है?