कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी के चलते लगातार दूसरे दिन भी हरियाणा और उत्तरप्रदेश से दिल्ली में प्रवेश करने वाले कई रास्ते मंगलवार को भी बंद रहे. इसी वजह से दिल्ली की सीमा पर यातायात काफी हद तक प्रभावित हुआ.
टस से मस होने को तैयार नहीं हैं किसान
दिल्ली सहित पूरे देश में इस वक्त कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर है. दिल्ली सरकार ने कोरोना के मामले में भयावह उछाल को देखते हुए सप्ताह भर का लॉकडाउन भी घोषित कर दिया है. लेकिन इन हालात में भी किसान टस से मस होने को तैयार नहीं है. किसानों ने अपना आंदोलन किसी भी स्थिति में स्थगित न करने का फैसला किया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वालों के लिए गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें आनंद विहार, डीएनडी, लोनी डीएनडी और अप्सरा सीमाओं से गुजरने वाले मार्गों को लेने की सलाह दी. यात्री चाहे तो चील्ला सीमा से भई दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं.
बमुश्किल हो सकेगी एंबुलेंस की आवाजाही
दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू, टिकरी, औचंदी, पियाउ मनियारी और सबोली और मंगेश के बीच एंट्री और एक्जिट पाइंट्स अभी भी बंद हैं. यातायात पुलिस ने यात्रियों को लामपुर सफियाबाद, पल्ला और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर होते हुए वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है. मुकरबा और जीटीके रोड से यातायात को भी डायवर्ट किया गया है. यात्री दिल्ली-गुड़गांव और दिल्ली-फरीदाबाद जैसे अन्य सीमा मार्गों को चुन सकते हैं, जो दोनों राज्यों को जोड़ते हैं. एबुंलेंस की आवाजाही के लिए मेरठ एक्सप्रेस-वे, एनएच-9 से की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें-