नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी. राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर आंदोलनकारी किसान पुलिस से उस वक्त भिड़ गए जब दिल्ली के अंदर आने की कोशिश कर रहे थे. आंदोलनकारी किसानों ने लाल किला परिसर में प्रवेश किया और वहां पर झंडा फहरा दिया.
इस दौरान स्थित बिगड़ी, कई जगहों पर पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई और फिर पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े. लाल किला के पास भी हुई हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आइये जानते हैं कब क्या हुआ और कैसे किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के दौरान बिगड़े हालात-
80:55am-
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के पास भारी संख्या में किसानों का आंदोलन चल रहा था. ट्रैक्टर रैली के दौरान गाजीपुर सीमा के पास किसान नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए दिखे. दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर के पास जब किसानों ने जबरन घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने ट्रैक्टरों पर आंसू गैस के गोले दागकर किसानों को रोकने की कोशिश की.
09:00am-
प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बड़ी संख्या में दिल्ली की ओर घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पुलिस की तरफ से रोकने की कोशिश हुई और आंसूगैस का इस्तेमाल किया गया.
09:30-
दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की तो उनके स्वागत फूल फेंक कर किया गया. जबकि, दूसरी तरफ गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली कूच के दौरान किसान और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
उधर, किसानों को तीन सीमाओं से प्रवेश की इजाजत दी गई थी लेकिन 12 बजे के बाद से होनी थी. लेकिन, सिंघू बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में किसान समय से पहले ही ट्रैक्टर लेकर निकल गए थे.
10:00pm-
प्रदर्शनकारी किसान हजारों की संख्या में दिल्ली के भलस्वा के पास ट्रैक्टर दौड़ाते हुए नजर आए.
10:10pm- जब किसान दिल्ली बॉर्डर पर अंदर आए गए तब उनकी पूरी कोशिश लाल किला की ओर बढ़ने की थी. इस दौरान अक्षरधाम के पास बैरिकेडिंग के पास तोड़कर अंदर प्रवेश करने लगे आंदोलनकारी. इस दौरान पुलिस लगातार उन्हें समझाते रहे लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े हुए थे.
10:48am
गाजीपुर बॉर्डर से प्रदर्शनकारी प्रगति मैदान पहुंचे और उसके बाद वह सेंट्रल दिल्ली, लाल किला की ओर बढ़ने लगे.
10:48am-
सिंघू बॉर्डर से संजय गाधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे किसानों के साथ पुलिस की झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
11:04am
किसानों ने आईटीओ में डीटीसी की बसों में तोड़फोड़ की. इस दौरान आंदलोनकारी किसानों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के उल्टी तरफ लगाई गई बैरिकेडिंग भी तोड़ दी. दिल्ली पुलिस की तरफ से आंसूगैस के गोले आईटीओ में आंदोलनकारी किसानों पर छोड़े गए.
11:19am
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि रैली शांतिपूर्ण हो रही है. उन्होंने कहा कि हिंसा की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हम गाजीपुर बॉर्डर पर हैं और यहां पर ट्रैफिक चल रहा है.
11:26am
दिल्ली मेट्रो की तरफ से किसान रैली के दौरान हिंसा को देखते हुए बादली रोहिणी सेक्टर 18,19, हैदरपुर बादली, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्व विद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइन्स के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया.
12:13pm
दिलशाद गार्डन के पास ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें होश में आने के बाद अस्पताल लेकर जाया गया.
12:31pm-
जब दिल्ली पुलिस ने लाल किला तक जाने की इजाजत नहीं दी तो स्थित हिंसक पैदा हो गई. इस बीच कुछ किसान ट्रैक्टर लेकर लाल किला तक पहुंच गए. वहां पर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए लाल किला के अंदर प्रवेश कर गए.