'खनौरी बॉर्डर पर ही रहेंगे डल्लेवाल', पंजाब सरकार को किसान संगठनों की वॉर्निंग
Jagjit Singh Dallewal: जगजीत सिंह की लगातार बिगड़ रही सेहत चिंता का विषय बनी हुई है. अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता भी जगजीत सिंह की सेहत का हालचाल पूछने खनौरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं.
Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 26 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर 'आमरण अनशन ' पर बैठे हैं. 19 दिसंबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. शारीरिक रूप से कमजोर जगजीत सिंह डल्लेवाल मंच पर नहीं आ पा रहे है.
किसान नेता का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टर्स की टीम के साथ किसान नेताओं ने शनिवार (21 दिसंबर 2024) कहा कि शारीरिक रूप से कमजोर होने के चलते डल्लेवाल मंच नहीं आ पा रहे. किसान संगठनों ने साफ कर दिया है जगजीत सिंह डल्लेवाल को किसी भी अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा और न ही वे कोई मेडिकल सहायता लेंगे. अगर उन्हें किसी भी अस्पताल में शिफ्ट करने की कोशिश होगी तो उसका विरोध किया जाएगा.
जगजीत सिंह की लगातार बिगड़ रही सेहत चिंता का विषय बनी हुई है. अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता भी जगजीत सिंह की सेहत का हालचाल पूछने खनौरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं. वहीं किसानों नेताओं ने कहा है कि शहीदी सप्ताह के दौरान मंचों से किसान मांगों को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की गई है. शहीदी सप्ताह मुगल आक्रांताओं से युद्ध में गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत को याद करते हुए मनाया जाता है.
ऐसे खराब हुई थी तबीयत?
गुरुवार (19 दिसंबर) को किसान नेता डल्लेवाल की दोपहर करीब 1 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद वो बेहोश होकर गिर गए थे. उन्हें उल्टी भी हुई थी. गनीमत यह रही कि 10 मिनट बाद उन्हें होश आ गया. वह गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की एक सुनवाई से ऑनलाइन जुड़े थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के नाम खुला पत्र जारी किया था और अपनी सभी मुद्दों का जिक्र किया.
ये भी पढ़ें: