Farmer Protest: छावनी में बदला जंतर-मंतर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा, किसान लगाएंगे 'किसान संसद'
Farmer Protest: पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसानों की बसें पुलिस सुरक्षा में सिंधु बॉर्डर से जंतर-मंतर लाई जाएगी. इसी के चलते दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की सिक्योरिटी बढ़ाई है.
Farmer Protest: 22 जुलाई से जंतर-मंतर पर किसानों की होने वाली किसान संसद को लेकर बुधवार दोपहर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने तमाम आलाधिकारियों के साथ जंतर-मंतर की सुरक्षा का मुआयना किया. इससे पहले पुलिस और किसान नेताओं के बीच 2 राउंड बातचीत हुई. जिसमें किसानों ने अपना प्रोटेस्ट जंतर-मंतर पर ही करने की इजाजत मांगी. सूत्रों की मानें तो किसानों ने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि वो तय जगह से आगे नहीं जाएंगे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की ओर से किसानों को परमिशन मौखिक रूप से दी गई है लेकिन पुलिस ने किसानों के सामने कुछ नियम एवं शर्तें रखी हैं. जिन्हें किसानों ने पूरा करने का आश्वासन दिया है. पुलिस और किसानों के बीच सहमति लगभग बन गई है. वहीं 200 किसान कल बसों के जरिए जंतर-मंतर आएंगे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.
छावनी में तब्दील जंतर-मंतर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसानों की बसें पुलिस सुरक्षा में सिंधु बॉर्डर से जंतर-मंतर लाई जाएगी. इसी के चलते दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. खुद पुलिस कमिश्नर नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के आला अधिकरियो के साथ प्रोटेस्ट की जगह पर पहुंचे और सुरक्षा को लेकर ब्रीफिंग ली. पुलिस ने जंतर-मंतर के चप्पे-चप्पे को खंगाला, जिससे कोई भी एंटी सोशल एलिमेंट किसी वारदात को अंजाम न दे पाए.
जंतर-मंतर और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे प्रोटेस्ट की जगह पर पूरी तरीके से निगरानी रखी जा सके. पुलिस की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई हैं और जंतर-मंतर के उस इलाके को पूरी तरीके से छावनी में बदल दिया गया है. जंतर-मंतर पर किसानों के बैठने के लिए टेंट लगाए गए हैं. पूरे इलाके को बैरिकेडिंग से कवर किया गया है. दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी यहां पर तैनात किया गया है. सूत्रों के मुताबिक किसानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां तैनात रहेंगी.
यह भी पढ़ें: कल से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे किसान, आंदोलन में अब तक 537 किसानों की मौत की बात आई सामने