फारूक अब्दुल्ला का पीएम से अनुरोध, कश्मीर के लिए राजनीतिक रूख अपनाएं
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. फारूक अब्दुल्ला ने इस मुलाकाल के दौरान पीएम मोदी से कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए राजनीतिक रूख अपनाने और इसे सिर्फ कानून-व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा नहीं मानने का अनुरोध किया.
गौरतलब है कि नेश्नल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला हाल ही में श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुआ उपचुनव जीतकर सांसद बने हैं. अब्दुल्ला और मोदी के बीच आधे घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में घाटी की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी के प्रति नयी दिल्ली से राजनीतिक रूख अपनाने और इससे पूरी तरह अभियान और कानून-व्यवस्था वाले नजरिये से नहीं निपटने को कहा.’’ प्रवक्ता ने कहा, नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष अब्दुल्ला ने घाटी में तुरंत उठाये जाने वाले विभिन्न कदमों की जरूरत से प्रधानमंत्री को अवगत कराया.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुद्दे को सिर्फ कानून-व्यवस्था की दिक्कत मानकर उससे निपटना पहले से मौजूद मुश्किल हालात को और गंभीर बना देगा.’’ श्रीनगर से सांसद चुने जाने के बाद फारूक की यह मोदी से पहली भेंट है.
अब्दुल्ला ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से भी भेंट की और उनसे कश्मीर के हालात पर चर्चा किया. माकपा मुख्यालय में बैठक के बाद येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘मुझसे मिलने आये डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला के साथ कश्मीर के भविष्य पर बातचीत की.’’