1. 24 जून को जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक में गुपकार गठबंधन की तरफ से फारूक अब्दुल्ला शामिल होंगे. इस सर्वदलीय बैठक में पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं होंगी. गुपकार जम्मू-कश्मीर के कुछ दलों का गठबंधन है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी शामिल है. https://bit.ly/2TMtEyj
2. शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि एक बार फिर पीएम मोदी के साथ आ जाएं. उन्होंने चिट्ठी में कहा है कि ऐसा करना पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए बेहतर रहेगा. चिट्ठी में उन्होंने राज्य में गठबंधन सरकार की सहयोगी एनसीपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है. https://bit.ly/35Hpgn3
3. एलजेपी में दो गुट होने के बाद आज सांसद चिराग पासवान ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई. बैठक के बाद चिराग ने कहा, “5 जुलाई को मेरे पिता जी का जन्मदिन है. मेरे पिता और चाचा अब मेरे साथ नहीं. इसलिए हमने 5 जुलाई से हाजीपुर से 'आशीर्वाद यात्रा' निकालने का फैसला किया है." साथ ही उन्होंने रामविलास पासवान को भारत रत्न देने और बिहार में उनकी एक बड़ी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. https://bit.ly/3vIVYiu
4. दिल्ली में अनलॉक पार्ट-4 का एलान कर दिया गया है, जिसके तहत कई चीजों में रियायत दी गई है. दिल्ली में अब पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोलने और आउटडोर योगा एक्टिविटी की इजाजत भी दी गई है. 21 जून सुबह 5 बजे से 28 जून सुबह 5 बजे तक मार्केट, मार्केट काम्प्लेक्स, मॉल, रेस्टोरेंट और बार खुलेंगे. https://bit.ly/2TLSgHu
5. 21 जून को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब साढे 6 बजे संबोधित करेंगे. इस बार योग दिसव का थीम ‘तंदुरुस्ती के लिए योग’ है. कोविड महामारी और सामूहिक गतिविधियों पर लागू प्रतिबंधों के मद्देनजर इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाला प्रमुख कार्यक्रम एक टेलीविजन कार्यक्रम होगा. https://bit.ly/3vMLm1Y
IND vs NZ WTC Final Live Score: पहली पारी में टीम इंडिया ऑल आउट, न्यूजीलैंड की सधी हुई शुरुआत https://bit.ly/2Ug2z6R
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.