Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर चुनाव आयोग (Election Commission) ने हाल ही में एक बड़ा एलान किया था. जिसके बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ आज नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) प्रमुख फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एक बैठक बुलाई है. वहीं बजरंग दल (Bajrang Dal) ने फारुख अब्दुल्ला की इस बैठक के विरोध में जम्मू में नेशनल कांफ्रेंस के दफ्तर का घेराव करने की बात कही है.


दरअसल हाल ही में चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में स्थाई रूप से रहने वाले बाहरी राज्यों के छात्रों मजदूरों और नौकरी करने वाले लोगों को मतदात सूची में जोड़ने और मतदान का अधिकारी दिए जाने की बात कही थी. इसके खिलाफ आज नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर घाटी में एक मीटिंग बुलाई है.


नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने इस बैठक में बीजेपी को छोड़ राज्य के सभी दलों के नेताओं को शामिल होने को कहा है. यह बैठक आज सुबह फारुख अब्दुल्ला के घर पर 11 बजे से शुरू होगी. वहीं इस बैठक में यह सबसे महत्वपूर्ण होगा कि चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ कश्मीर की राजनीतिक पार्टियां क्या फैसला करती हैं.


फिलहाल फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की बुलाई गई इस बैठक का विरोध होना शुरू हो गया है. बजरंग दल (Bajrang Dal) ने साफ किया है कि वह आज इस बैठक के विरोध में जम्मू में नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के दफ्तर का घेराव करेगा. बजरंग दल का कहना है कि वह इस बैठक के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन भी करेंगे. जम्मू में कई अन्य संगठन भी इस बैठक का विरोध करते हुए प्रदर्शन नजर आएंगे.


इसे भी पढ़ेंः
Attack On CM Convoy: पटना में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, 3-4 गाड़ियों के टूटे शीशे


Delhi Liquor Policy: CBI ने सिसोदिया समेत किसी भी आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी नहीं किया, जानिए फिर क्यों मचा शोर