पुलवामा अटैक: फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- हमले के लिए सिर्फ पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं
गुरुवार को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया. अवंतीपुरा में आतंकी हमले में जिस बस को निशाना बनाया गया उसमें 42 जवान सवार थे.
नई दिल्ली: पुलवामा के अवंतिपुरा सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है. फारूक ने कहा कि इस हमले के लिए सिर्फ पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है. जब एबीपी न्यूज़ ने उनसे पाकिस्तान फंडेड टेरोरिज्म से जुड़ा सवाल पूछा तो वे भड़क गए और उठकर चले गए. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान सिर्फ बातचीत के जरिए ही निकाला जा सकता है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा, ''मुझे अफसोस है कि ये अटैक हुआ...मगर ये आज की बात नहीं है. वहां रोज कुछ न कुछ इस तरह का हो जाता है. जब तक कोई रास्ता नहीं ढ़ूंढ़ा जाएगा ये खत्म नहीं होगा. बंदूक से मामला हल नहीं होगा. बातचीत से मसला हल होगा. आपको जम्मू-कश्मीर के आवाम से बात करनी पड़ेगी. आप अपने लोगों से बात नहीं करेंगे तो किससे करेंगे?''
गुरुवार को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया. अवंतीपुरा में आतंकी हमले में जिस बस को निशाना बनाया गया उसमें 42 जवान सवार थे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 30 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने बस पर फिदायीन हमला किया. फिदायीन हमले में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया उसमें 200 किलोग्राम विस्फोटक भरा हुआ था. ये विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और तकरीबन पांच किलो मीटर तक इसकी आवाज सुनाई थी. ये हमला तब किया गया जब सीआरपीएफ जवानों काफिला श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. बस पर हमले के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की.
यह भी देखें