Farooq Abdullah on Pathaan Controversy: अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मुद्दे पर अब जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा. फारूक अब्दुल्ला ने फिल्म के 'बेशरम रंग' गाने (Besharam Rang) में दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े को लेकर जारी विवाद पर कहा कि क्या इसका मतलब यह है कि भगवा हिंदुओं का है और हरा रंग मुसलमानों का है?


मौजूदा वक्त में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' काफी विवादों में है और इस पर खूब राजनीति हो रही है. फिल्म के 'बेशरम रंग' गाने के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.


'गाय हिंदुओं की, बैल मुसलमानों का'


जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने फिल्म पठान विवाद के बीच प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “शाहरुख खान की नई फिल्म 'पठान' में भगवा रंग के कपड़े पहनने पर विवाद छिड़ गया. क्या इसका मतलब यह है कि भगवा हिंदुओं का है और हरा मुसलमानों का? यह क्या है? गाय हिंदुओं की है और बैल मुसलमानों का?” 


अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर भी टिप्पणी


फारूक अब्दुल्ला ने आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इसमें सच्चाई है कि देश में नफरत बढ़ी है, लेकिन देश छोड़ना समस्या का समाधान नहीं है. हमें एकजुट रहकर नफरत को खत्म करना है. अगर इस देश को बचाना है तो सभी धर्मों के लोगों को भाईचारे का पालन करना चाहिए. सिद्दीकी ने कहा था, ''देश में मुसलमानों के लिए माहौल खराब है. मैंने विदेश में रह रहे अपने बच्चों को देश न लौटने की सलाह दी है.'' हालांकि, बाद में विवाद बढ़ने पर उन्होंने खेद जताया था.


बीजेपी ने फिल्म के गाने पर जताई आपत्ति


बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने गाने के खिलाफ आपत्ति जताते हुए सबसे पहले आरोप लगाया था कि यह एक गंदी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा था, ''मुझे नहीं लगता कि यह सही है और मैं फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं से इसे ठीक करने के लिए कहूंगा. इससे पहले भी दीपिका पादुकोण जेएनयू में 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के समर्थन में आई थीं और इसलिए उनकी मानसिकता सबके सामने आ चुकी है. मेरा मानना ​​है कि इस गीत का नाम 'बेशरम रंग' भी अपने आप में आपत्तिजनक है. गाने के रंग, बोल और फिल्म के शीर्षक से भी समस्या है.''


विपक्ष ने बहस को निराधार बताया


फिल्म पठान विवाद (Pathaan Controversy) पर हो रही सिसायत के बीच बीजेपी के कई नेताओं ने 'बेशरम रंग' गीत (Besharam Rang Song) के खिलाफ बात करते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कांग्रेस (Congress), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और विपक्षी दलों के नेताओं ने बहस को निराधार करार दिया है.


ये भी पढ़ें:


'PoK हमारा है और फिर से हमारा होना चाहिए...', RSS नेता इंद्रेश कुमार ने दिया बयान