Jammu Kashmir: किश्तवाड़ की रैली के दौरान जब थिरके फारूक अब्दुल्ला, देखें वीडियो
Farooq Abdullah Rally in Jammu : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का परिसीमन हम सबके साथ में रहने से जल्द ही खत्म हो जाएगा.
Farooq Abdullah Dance in Rally: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बेरोजगारी और गरीबी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. इसी दौरान किश्तवाड़ जिले के दूरदराज गांव में इसी रैली के दौरान वो नाचते भी नजर आए.
पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार(5 अक्टूबर) को जम्मू के किश्तवाड़ के इलाके वाडवन में पार्टी की एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. काफी सालों बाद जब वो किश्तवाड़ केआखिरी गांव पहुंचे तो वहां गांव वालों ने उनके स्वागत कश्मीरी भाषा के गीत से किया. इस गाने को सुनते ही वहां खड़े बाकी लोगों ने ताली मारना शुरू कर दिया, जिसके बाद फारूक अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने डांस शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा?
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से कश्मीरी भाषा में बात करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का परिसीमन हम सबके साथ में रहने से जल्द ही खत्म हो जाएगा. बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि आज हर जगह सेना बिठाई हुई है. साथ ही प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए चोर खरीद हुए हैं. आप लोगों को इसमें नहीं फंसना है. साथ ही दावा किया कि अगर इस बार चुनाव में गड़बड़ी होती तो आप भविष्य में कुछ नहीं कर पाएंगे इसलिए जल्दी से अपना नाम वोटस लिस्ट में जुड़वा ले. इसके साथ ही आधार कार्ड और वोटर लिस्ट में नाम की जांच कर लीजिए वरना वोट नहीं देने दिया जाएगा.
'दो वक्त की रोटी मिले'
पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम किसी की हुकूमत नहीं चाहते बस हमें दो वक्त की इज्जत की रोटी मिले, हमारे बच्चे आबाद और हमारा इलाका आबाद हो. उन्होंने कहा कि गरीब का जीना तक हराम हो गया. देशभर में बेरोजगारी बढ़ गई है. ऐसे में गरीब आत्महत्या नहीं करेगा तो क्या करेगा? आज का बेरोजगार युवक सिर्फ यह सोचता कि वह घर जाकर अपने पिता को क्या देगा. वह अपनी मां की दवाई तक नहीं खरीद सकता. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी रहा तो अल्लाह ही जानता है कि आगे क्या होगा.
यह भी पढ़ें-
Jammu-Kashmir: गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू- कश्मीर दौरे की 10 बड़ी बातें
जम्मू-कश्मीर: पहले खत्म किया अनुच्छेद 370, अब अपने दम पर सरकार बनाने के लिए चला तगड़ा दांव