गुपकार गठबंधन से अलग हुए सज्जाद लोन, फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया के सवालों से किया किनारा
जम्मू में जिला विकास परिषद के चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों ने एक साथ इकट्ठा होकर गुपकार गठबंधन बनाया था.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव से ठीक पहले बने गुपकार गठबंधन के टूट की खबरों के बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और गुपकार गठबंधन के चेयरमैन फारूक अब्दुल्ला जम्मू में श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर बीबी चांदपुर गुरुद्वारे पहुंचे. हालांकि यहां पर वो गठबंधन के सवालों से बचते नजर आए.
जम्मू में जिला विकास परिषद के चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को टक्कर देने के लिए कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों ने एक साथ इकट्ठा होकर गुपकार गठबंधन बनाया था. हालांकि अब इस गठबंधन से कश्मीर के नेता सज्जाद लोन ने किनारा कर लिया है. सज्जाद लोन ने इसको लेकर फारूक अब्दुल्ला को एक चिट्ठी भी लिखी.
वहीं गुरुद्वारे पहुंचकर अब्दुल्ला ने सिख समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें भी महाराष्ट्र के नांदेड़ में गुरु गोविंद सिंह की समाधि वाली जगह जाने का मौका मिला था. अपने छोटे संबोधन में अब्दुल्ला ने सिख समुदाय को मार्शल कौम बताया. हालांकि फारूक अब्दुल्ला मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. मीडिया ने उन्हें गुपकार गठबंधन में टूट की खबरों पर सवाल किए लेकिन इन सवालों को अनसुना कर वह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली गुपकार गठबंधन से सज्जाद लोन की पार्टी जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस अलग हो गई है. सज्जाद लोन ने अब्दुल्ला को लिखे एक पत्र में कहा, "हम गठबंधन से अलग हो रहे हैं, इसके उद्देश्यों से नहीं.''
यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली गुपकार गठबंधन से अलग हुई सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ED ने फारूक अब्दुल्ला की 12 करोड़ की संपत्ति अटैच की, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में आर्थिक गड़बड़ी का मामला