Farooq Abdullah On Anantnag: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार (13 सितंबर) को हुए एनकाउंटर में तीन सुरक्षा अधिकारियों की शहादत पर नेशनल कांफ्रेंस (NC) नेता फारूक अब्दुल्ला ने बड़ी टिप्पणी की है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है, "कौन कहता है कि आतंक समाप्त हो गया है. अब ट्रेंड आतंकी आ रहे हैं. रोज हमले हो रहे हैं." अब्दुल्ला ने कहा, "रोज ही हमले हो रहे हैं और रोज एनकाउंटर हो रहा है. कौन कहता है आतंकवाद खत्म हो गया, यह खत्म नहीं होगा."


अनंतनाग एकाउंटर में पाकिस्तान की साजिश को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "लड़ाई से अमन नहीं आता है. मामला हल करने के लिए बातचीत करने की जरूरत है. जो हो रहा है इससे लोगों को उल्लू बनाया जा रहा है.  उन्होंने कहा, "हो सकता है किसी और मुल्क से आतंकी आ सकते हैं. पाकिस्तान से हमने चार जंग की. बॉर्डर आज भी वही है. इससे अमन नहीं आता है. यह बंद नहीं होगी.


इंटरसेप्ट किया गया है क्रॉस बॉर्डर फोन कॉल


अनंतनाग मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धानौत और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट शहीद हुए हैं. इसे लेकर देश भर में गम और गुस्से का माहौल है. दरअसल पिछले 5 दिनों के क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट से पता चला है कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी एक साथ कई हमले की योजना बना रहे थे.


इसलिए बनाई गई हमले की योजना


G-20 शिखर सम्मेलन की सफलता से बौखलाहट की वजह से हमले की योजना बनाई जा रही थी. इसके अलावा पाकिस्तान आर्मी पर TTP  आतंकियों की ओर से किए गए तीन बड़े घातक हमले से ध्यान भटकने के लिए भी हमले की योजना बनाई जा रही थी. बहरहाल इस तरह की घटनाओं पर फारूक अब्दुल्ला पहले भी पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करते रहे हैं.


ये भी पढ़ें:फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को किया याद, जानें क्या कहा?