(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu And Kashmir: फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर के हालात पर उठाए सवाल, कहा- जब सब नॉर्मल तो जामिया मस्जिद में नमाज की इजाजत क्यों नहीं
Jamia Masjid Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई की मांग की, जो पिछले चार साल से अपने घर में नजरबंद हैं.
NC Chief Farooq Abdullah: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला ने ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे-उल-विदा नमाज की अनुमति नहीं देने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन को फटकार लगाई. दरगाह हजरतबल में शुक्रवार की नमाज में शामिल हुए डॉ. फारूक ने नमाज के बाद मीडिया से कहा कि स्थिति सामान्य होने पर सरकार को नमाज की इजाजत देनी चाहिए.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई की मांग की, जो पिछले चार साल से अपने घर में नजरबंद हैं. फारूक ने कहा, "मीरवाइज को रिहा किया जाना चाहिए और लोगों को संबोधित करने की अनुमति दी जानी चाहिए. हमें युवाओं में बढ़ती नशीली दवाओं के खतरे और इससे हमारे समाज को हो रहे नुकसान को दूर करने के लिए उनके जैसे लोगों की जरूरत है."
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी मेले के दौरान हादसा, बेनी संगम में फुटब्रिज टूटकर गिरा, देखें वीडियो