Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा कैंपेन' पर फारूक अब्दुल्ला से पूछा गया सवाल, दिया ये विवादित जवाब
Farooq Abdullah Remark: केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के दिन हर घर तिरंगा अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. नागरिकों को घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
Farooq Abdullah Statement: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) एक बार फिर से अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. वे आए दिन अपने किसी ना किसी बयान को लेकर मीडिया में छाए रहते हैं. कई बार उनके बयानों को लेकर काफी विवाद भी हुआ है. फारूक अब्दुल्ला ने इस बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (National Flag Tricolor) को लेकर जिस प्रकार से अपनी प्रतिक्रिया दी उस पर विवाद हो गया है.
फारूक अब्दुल्ला ने हर घर तिरंगा कैम्पैन (Har Ghar Tiranga Campaign) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने हर घर तिरंगा कैंपेन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तिरंगा अपने घर रखो. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हर घर तिरंगा कैम्पैन को लेकर फारूक अब्दुल्ला विवादित प्रतिक्रिया को लोगों ने शर्मनाक करार दिया है.
दरअसल, पत्रकारों ने फारूक अब्दुल्ला से श्रीनगर (Srinagar) में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर सवाल किए. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) 9 जुलाई के कश्मीर आ रहे हैं. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे हर घर तिरंगा कैम्पैन को लेकर सवाल पूछ लिया. जिस पर फारूक अब्दुल्ला ने बिगड़ते हुए कहा, 'ये अपने घर रखो'.तिरंगे से जुड़े कैम्पैन को लेकर फारूक अब्दुल्ला की ये प्रतिक्रिया देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
हर घर तिरंगा अभियान
बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के दिन हर घर तिरंगा अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. इस अभियान के जरिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः-