Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को बांग्लादेश की चिंता सताने लगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई भारतीय ब्रिटेन में कुछ गलत करेगा तो क्या इसके लिए भारत को दोष दोगे? फारूक अब्दुल्ला के इस बयान को पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि उनका ये बयान वोट बैंक की राजनीति और संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है.  


सैफ अली खान पर हमले को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, "मैं ऐसी घटनाओं के खिलाफ हूं और उनकी सेहत की दुआ करता हूं. अगर किसी ने आकर सैफ अली खान पर हमला किया है, तो आप एक व्यक्ति के काम के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते." 


क्या कहा था फारूक ने, जिस पर भड़क गई बीजेपी? 


उन्होंने कहा, "आप किसी एक व्यक्ति के काम के लिए पूरे देश को कैसे दोषी ठहरा सकते हैं? अगर कोई भारतीय ब्रिटेन में कुछ गलत करता है, तो क्या आप इसके लिए भारत को दोषी ठहराएंगे? यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है, देश पर नहीं. अमेरिका में कितने अवैध भारतीय हैं? राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी-अभी आंकड़े दिए हैं. आप इसे क्या कहेंगे?" 


अरब मुल्कों में भी हमारे बाशिंदे: फारूक 


फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज इंसान अपने पेट के लिए कहां-कहां नहीं जाता. वो अपनी इज्जत के लिए कहां-कहां नहीं घूमता. अरब मुल्कों में देखिए कितने हमारे बाशिंदे हैं वहां. काम कर रहे हैं कि यहां घर चल सके. वो भूल जाते हैं आप, हम लोग सिर्फ नफरतें पैदा करने के लिए नहीं हैं. नफरतें कम कीजिए और मोहब्बतें बढ़ाइए. 


फारूक अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी हमलावर 


बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, "फारूक साहब क्या आपको घुसपैठिए और अपने हुनर के दम पर अपना परचम लहराने वाले लोगों में फर्क नहीं दिखता? यह वोट बैंक की राजनीति और संकीर्ण मानसिकता है." 


तरुण चुघ ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता पर आरोप लगाते हुए कहा, "वह पूरी दुनिया में प्रवासी भारतीयों का अपमान कर रहे हैं और उनकी तुलना एक बांग्लादेशी घुसपैठियों से कर रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठिए से आपका क्या रिश्ता है? आप उसकी वकालत क्यों कर रहे हैं? वह बांग्लादेशी घुसपैठिए के PRO की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं? यह पूरे INDI ब्लॉक की मानसिक दिवालियपन की निशानी है."